एमपी में 31 दिसम्बर 2003 से पहले जन्मे सभी लोग वैक्सीनेश के लिए पात्र

एमपी में 31 दिसम्बर 2003 से पहले जन्मे सभी लोग वैक्सीनेश के लिए पात्र

प्रेषित समय :19:53:59 PM / Tue, Apr 27th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. मध्यप्रदेश में एक मई से 18 वर्ष की आबादी का वैक्सीनेशन शुरु हो जाएगा, इसके लिए 28 अप्रेल से रजिस्टे्रशन शुरु हो रहा है. फिलहाल सरकार के पास 4 लाख 70 हजार डोज ही बचे है, वहीं 45 लाख डोज के लिए सीरम इंस्टीट्यूट को आर्डर दिया जा चुका है, एमपी में 18 से 45 वर्ष वर्ष के बीच की आबादी करीब 3.41 करोड़ है. वहीं खबर यह भी है कि 31 दिसम्बर 2003 से पहले जन्मे सभी लोग वैक्सीनेश के लिए पात्र होगें.

                                   बताया जा रहा है कि 18 से 45 वर्ष की आबादी 3.41 करोड़ है, वहीं 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के करीब 1.29 करोड़ लोग है, कुल मिलाकर 4 करोड़ 70 लाख लोगों को वैक्सीन लगनी है, जिसके लिए 9 करोड़ 40 लाख डोज की आवश्यकता होगी, विशेषज्ञों की माने तो कोरोना की तीसरी व आगे कोई लहर न आए इसके लिए प्रदेश की 70 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन लगाना जरुरी है, अब तक 45 से ज्यादा उम्र वाली 32 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन ही पहली डोज ही लग पाई है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस बात वैक्सीनेशन ऑनलाइन रजिस्टे्रशन के बाद ही होगा, अस्पताल या वैक्सीनेशन सेंटर पर रजिस्टे्रशन की कोई सुविधा नहीं होगी, ऑनलाइन रजिस्टे्रशन के बाद वैक्सीन लगाने का मैसेज आने पर ही वैक्सीन सेंटर पर जाना होगा, खासबात यह है कि सरकार ने एक मई 2021 से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाना तय किया है. इसके लिए 31 दिसंबर 2003 की तारीख तय की गई है. यानी आपका जन्म इस तारीख को या इससे पहले हुआ है तो आप वैक्सीन लगा सकेंगे.

एक मई तक 45 लाख डोज मिलना संभावित-

एमपी की शिवराज सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट को 45 लाख डोज का आर्डर दे दिया है, सरकार पहले कोविशील्ड वैक्सीन खरीद रही है, जिसपर 180 करोड़ रुपए खर्च होगे, इस हिसाब से सरकार को वैक्सीन की एक डोज 4सौ रुपए व दोनों डोज के 800 रुपए देना होगें, सरकार को 18 की आबादी पर वैक्सीनेशन के लिए 2710 करोड़ रुपए खर्च करना होगें, एमपी देश का पहला राज्य है जिसने वैक्सीन खरीदने का आर्डर जारी कर दिया है, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि एक मई से पहले वैक्सीन मिल जाएगी, इसके लिए लगातार सीरम इंस्टीट्यूट से संपर्क किया जा रहा है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में पुलिस का अपना कोविड केयर सेंटर शुरु, आईजी ने किया शुभारम्भ

जबलपुर में गोली मारने का आदेश की अफवाह फैलाने वाला युवक गिरफ्तार

जबलपुर में 50 की अनुमति लेकर शादी समारोह में बुला लिए सैकड़ों मेहमान, पहुंच गई पुलिस

Leave a Reply