जबलपुर में पुलिस का अपना कोविड केयर सेंटर शुरु, आईजी ने किया शुभारम्भ

जबलपुर में पुलिस का अपना कोविड केयर सेंटर शुरु, आईजी ने किया शुभारम्भ

प्रेषित समय :17:20:10 PM / Tue, Apr 27th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में अब पुलिस का अपना कोविड केयर सेंटर शुरु हो गया है, जिसमें पुलिस कर्मियों का इलाज होगा, 16 बिस्तर के इस कोविड केयर सेंटर का शुभारम्भ आज आईजी भगवतसिंह चौहान, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने किया है. इस मौके पर अन्य पुलिस अधिकारी, डाक्टर व नर्सिंग स्टाफ भी उपस्थित रहा.

                      इस मौके पर आईजी भगवतसिंह चौहान ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान फ्रंट लाइन में रहकर कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों व उनके परिजनों को संक्रमण से बचाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है, जिसके चलते अब पुलिस लाइन स्थित पुलिस अस्पताल में कोविड केयर सेंटर बनाया गया है, 16 बिस्तर के सेंटर में 24 घंटे डाक्टर व नर्सिंग स्टाफ तैनात रहेगा, सुबह व शाम को स्पेशलिस्ट डाक्टर अखिलेश कुमार, डाक्टर अभिजीत बैनर्जी, डाक्टर मयंक चंसोरिया, डाक्टर अखिलेश तिवारी, डाक्टर राघवेन्द्र तिवारी भ्रमण कर परामर्श देंगे.

जिसमें ऑक्सीजन सहित कोविड संक्रमित के उपचार हेतु आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है तथा पुलिस अस्पताल मे मेडिसन शॅाप भी खोला गया है जिसमें बाजार मूल्य से कम दरों पर सभी प्रकार की दवाईयॉ उपलब्ध करायी जायेंगी.  आज दोपहर डेढ़ बजे के लगभग आईजी भगवतसिंह चौहान, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने शुभारम्भ किया है. इस अवसर पर नगर पुलिस   आरडी भारद्वाज, अखिलेश गौर एवं रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी तथा  पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी  मौजूद रहे.  

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में 50 की अनुमति लेकर शादी समारोह में बुला लिए सैकड़ों मेहमान, पहुंच गई पुलिस

जबलपुर में विधायक अजय विश्रोई दी सौगात, अब चलता-फिरता अस्पताल करेगा इलाज..!

एमपी के जबलपुर निजी अस्पताल की लाइट गुल होने से आक्सीजन सप्लाई बाधित, मरीज की मौत

Leave a Reply