नई दिल्ली. सप्ताह के तीसरे दिन घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त रौनक देखने को मिली. बुधवार को बाजार में सुबह से ही बढ़त के साथ कारोबार हुआ. कोरोनासंकट के बावजूद निवेशकों ने जमकर खरीदारी की है. बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 789 अंक यानी 1.61 प्रतिशत चढ़कर 49,733 स्तर पर बंद हुआ.
वहीं एनएसई निफ्टी भी 217 अंक यानी 1.49 फीसदी बढ़त के साथ 14,871 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 49,801.48 के ऊपरी स्तर पर भी पहुंचा. बजाज फाइनेंस के शेयर में 8त्न से ज्यादा उछाल रहा. सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान के साथ बंद हुए.
इन शेयरों में रही तेजी
बुधवार को मार्केट बंद होते समय बजाज फाइनेंस के शेयरों में सबसे ज्यादा 8.42 फीसदी का उछाल दर्ज किया गिया. इसके अलावा इंडसइंड बैंक के शेयर में 5.32 तेजी रही. बजाज फिनसर्व के शेयर 3त्न से अधिक पर उछले. इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक के शेयरों में अच्छी बढ़त देखने को मिली. वहीं आईटीसी, टीसीएस, डाक्टर रेड्डी और एचसीएल टेक के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए. बता दें कि सेंसेक्स के 30 इंडेक्स में आज 25 हरे निशान पर 5 लाल निशान पर बंद हुए हैं. आज मार्केट कैप 2,08,65,547.89 करोड़ रुपये रहा.
ये रहें 5 गेनर्स और लूजर्स
आज के टॉप गेनर्स की बात की जाय तो निफ्टी पर बजाज फाइनेंस के शेयर टॉप पर कारोबार किया है. बजाज फाइनेंस के शेयर सबस ज्यादा 8 प्रतिशत पर ट्रेड किया. इसके बाद दूसरे नंबर पर आयशर मोटर के शेयर 5.09 बढ़े. इसके बाद इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व औरआईसीआईसीआई आज के टॉप गेनर्स रहे. वहीं, टॉप लूजर्स में ब्रिटानिया, हिंडलैन्को, एचडीएफसी लाइफ और नेस्ले इंडिया, सिप्ला के शेयर रहे. इन शेयरों में ज्यादा गिरावट देखने को मिली.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर मार्केट : सप्ताह के पहले कारोबारी दिन 508 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स
कोरोना से हाहाकार के बीच दाह-संस्कार भी बना कारोबार, कई तरह के पैकेज और ऑफर दे रही कंपनियां
अवैध कारोबार के गढ़ जबलपुर में फिर पकड़ा गया आईपीएल का सट्टा
Leave a Reply