राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा- मदद का हाथ बढ़ाते चलो इस अंधे सिस्टम का सच दिखाते चलो

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा- मदद का हाथ बढ़ाते चलो इस अंधे सिस्टम का सच दिखाते चलो

प्रेषित समय :11:38:59 AM / Wed, Apr 28th, 2021

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल ने कहा है कि 'एक दूसरे की सहायता करते आम जन दिखाते हैं कि किसी का दिल छूने के लिए हाथ छूने की ज़रूरत नहीं. मदद का हाथ बढ़ाते चलो इस अंधे ‘सिस्टम’ का सच दिखाते चलो!'

इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ मुफ्त टीकाकरण की पैरवी करते हुए सोमवार को कहा था कि भारत को भाजपा के ‘सिस्टम’ का शिकार नहीं बनाया जाए. उन्होंने ट्वीट किया, ‘चर्चा बहुत हो चुकी, देशवासियों को वैक्सीन मुफ़्त मिलनी चाहिए- बात ख़त्म, मत बनाओ भारत को भाजपा सिस्टम का शिकार.’

राहुल गांधी और कांग्रेस पिछले कई हफ्तों से यह मांग कर रहे हैं कि देश के सभी नागरिकों को मुफ्त टीका उपलब्ध कराया जाए. उल्लेखनीय है कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित कोविशील्ड टीका राज्य सरकारों को 400 रुपये प्रति खुराक और निजी अस्पतालों को 600 रुपये में मिलेगा. दूसरी तरफ, भारत बायोटेक का टीका कोवैक्सीन टीका प्रति खुराक राज्यों को 600 रुपये और निजी अस्पतालों को 1200 रुपये में मिलेगा. वैसे, कई राज्य सरकारों ने घोषणा की है कि उनके यहां लोगों को मुफ्त में टीका लगाया जाएगा.

वहीं राहुल ने रविवार को आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार की ‘फर्जी छवि’ को बचाने के लिए कोरोना महामारी से जुड़े सच को छिपाया जा रहा है और मौतों का आंकड़ा कम बताया जा रहा है.

उन्होंने ट्वीट किया, '‘सिस्टम’ फ़ेल है इसलिए ये जनहित की बात करना ज़रूरी है: इस संकट में देश को ज़िम्मेदार नागरिकों की ज़रूरत है, अपने कांग्रेस साथियों से मेरा अनुरोध है कि सारे राजनीतिक काम छोड़कर सिर्फ़ जन सहायता करें, हर तरह से देशवासियों का दुख दूर करें, कांग्रेस परिवार का यही धर्म है.’

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राहत : दिल्ली सरकार ने फ्रांस से मंगवाए 21 रेडी टू यूज़ ऑक्सीजन प्लांट, केजरीवाल बोले- संकट से मिलेगी राहत

कोरोना से निपटने ब्रिटेन से दिल्ली पहुंची जीवन रक्षक सहायता पैकेज की पहली खेप

दिल्ली में फिर बढ़ाया गया लॉकडाउन, बाहर जाने के लिए जरूरी होगा ई-पास, ऐसे करें अप्लाई

दिल्ली कैपिटल्स को लगा झटका, परिजनों के कोरोना संक्रमित होने पर टूर्नामेंट से हटे अश्विन

मशहूर गायक राजन मिश्र का दिल्ली के अस्पताल में निधन, कोरोना से संक्रमित थे

दिल्ली से पन्ना जा रही मजदूरों से भरी बस पलटी, आधा दर्जन लोग घायल

Leave a Reply