नई दिल्ली. आज इस महीने के अंतिम कारोबारी दिन को शेयर बाजार में कोरोना के बढ़ते मामलों और मुनाफावसूली का प्रभाव दिखा. कोविड-19 के बढ़ते मामलों की चिंता और मुनाफावसूली के दबाव में आज बीएसई के 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 938 अंक लुढ़क कर 48782 पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 263.80 अंकों का गोता लगाकर 14,631.10 के स्तर पर बंद हुआ.
दिग्गज शेयरों का हाल
सेंसेक्स में ओएनजीसीी, सनफार्मा, डॉ रेड्डी और बजाज ऑटो को छोड़ बाकी के 26 स्टॉक लाल निशान पर बंद हुए. वहीं अगर निफ्टी टॉप गेनर की बात करें तो ओएनजीसी में 3.99 फीसद, कोल इंडिया में 3.87 फीसद, ग्रासिम में 3.73 फीसद , डिविस लैब में 3.61 फीसद और आईओसी में 2.14 फीसद की बढ़त दर्ज की गई. वहीं टॉप लूजर में एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक और एशियन पेंट रहे.
वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी के बीच गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद हुए. 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में कारोबार के दौरान 840 अंक का उतार-चढ़ाव आया. अंत में यह 32.10 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 49,765.94 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 30.35 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की हल्की बढ़त के साथ 14,894.90 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में बजाज फिनसर्व रही. इसमें करीब 7 प्रतिशत की तेजी आयी. इसके अलावा बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंडसइंड बैंक में भी मजबूती आई. दूसरी तरफ बजाज ऑटो, एचडीएफसी, एचसीएल टेक और एल एंड टी आदि शेयरों में गिरावट रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर मार्केट : सप्ताह के पहले कारोबारी दिन 508 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स
कोरोना से हाहाकार के बीच दाह-संस्कार भी बना कारोबार, कई तरह के पैकेज और ऑफर दे रही कंपनियां
अवैध कारोबार के गढ़ जबलपुर में फिर पकड़ा गया आईपीएल का सट्टा
Leave a Reply