शाओमी ने काफी लम्बे इंतजार के बाद अपने गेमिंग एडिशन फोन Redmi K40 को चीन में लॉन्च किया है. ये फोन कंपनी की Redmi K40 सीरीज का पहला फोन है. शाओमी ने इस गेमिंग स्मार्टफोन में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट, जेबीएल के ऑडियो ट्यून, तीन माइक और रीट्रैक्टएबल शोल्डर बटन को शामिल किया है. ये फ़ोन डस्ट प्रूफ और वाटर रेसिस्टेंट है जो की IP53 रेटिंग के साथ आता है.
>> Redmi K40 के 6GB + 128GB मॉडल की कीमत चीन में CNY 1,999 है यानी भारत में लगभग 23,000 रुपये के बराबर.
>> Redmi K40 के 8GB + 128GB वाले मॉडल की चीन में कीमत CNY 2,199 है यानी लगभग 25,300 भारतीय रुपये.
>> Redmi K40 के 8GB + 256GB वाले मॉडल की चीन में कीमत CNY 2,399 तय की गयी है यानि लगभग 27,600 भारतीय रुपये.
>> Redmi K40 के 12GB + 128GB वाले स्मार्टफोन मॉडल की चीन में कीमत CNY 2,399 रखी गयी है यानि लगभग 31,100 भारतीय रुपये.
>> Redmi K40 के 12GB + 256GB वाले मॉडल की चीन में कीमत CNY 2,699 यानि लगभग 31,100 भारतीय रुपये.
>> शाओमी ने इस गेमिंग स्मार्टफोन में Bruce Lee Special एडिशन भी ऐड किया है.इस स्पेशल एडिशन फ़ोन में 12GB RAM और 256 GB का स्टोरेज मिलता है जिसकी चीन में कीमत CNY 2799 यानि लगभग 32,300 भारतीय रुपए तय की गयी है.
इस स्मार्टफोन में एक शानदार 6.67 इंच का फुल-एचडी+ OLED डिस्प्ले दिया गया है. इस फ़ोन का रिफ्रेश रेट 120Hz है कंपनी ने इस फोन में 5,065 mah की बैटरी दी गई है जो 67 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इस फ़ोन में कंपनी ने वैपर चैंबर लिक्विडकूल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है इस फ़ोन में JBL के स्पीकर्स का इस्तेमाल किया गया है. ये स्मार्टफोन गेमिंग एडिशन एंड्रॉयड 11 पर आधारित जो MIUI 12.5 पर काम करता है.
इस फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जो की एक 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा,8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा सेंसर है. इस फ़ोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. ये फ़ोन 3 कलर ऑप्शन ब्लैक, सिल्वर, व्हाइट के साथ आता है. कंपनी इस गेमिंग एडिशन स्मार्टफोन की बुकिंग 30 अप्रैल से चालू करेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पहले से और भी सस्ता मिल रहा है Samsung का नया बजट स्मार्टफोन
Realme का 5000mAh बैटरी वाला दमदार स्मार्टफोन, सिर्फ 6,799 रुपये में
Nokia के नए स्मार्टफोन में पांच कैमरे, प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का
सस्ता मिल रहा है 7000mAh बैटरी वाला Samsung का लेटेस्ट स्मार्टफोन
108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ Motorola ने लॉन्च किये नये स्मार्टफोन
Leave a Reply