पलपल संवाददाता, जबलपुर/इंदौर. मध्यप्रदेश के हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रह चुके एसके सेठ का इंदौर में कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया, उनका एबी रोड स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था.
बताया गया है कि 1990 के बाद जस्टिस एसके सेठ ऐसे पहले जज रहे जो मध्यप्रदेश के मूल निवासी होते हुए भी एमपी के चीफ जस्टिस बने थे, वे 14 नवम्बर 2008 से लेकर 9 जून 2019 तक एमपी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रहे, इसके बाद वे एमपी हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रहे. वे मूलत: जबलपुर के रहने वाले थे, उन्होने 24 जुलाई 1981 में वकालत शुरु की, सिविल व संवैधानिक मामलों के जानकार रहे जस्टिस सेठ जबलपुर में अतिरिक्त महाधिवक्ता भी रहे, इसके बाद 21 मार्च 2003 को उन्हे जज बनाया गया, वे लगभग 13 वर्ष तक इंदौर खंडपीठ में रहे, चीफ जस्टिस बनने से पहले वे इंदौर बेंच में प्रशासनिक जज भी रहे, सेवानिवृत होने के वे इंदौर में ही बस गए थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में 15 मई तक रहेगा कोरोना कफ्र्यू, सीएम ने वीसी करके संक्रमण, उपचार व्यवस्था की ली जानकारी
Leave a Reply