गुरुवार 03 अप्रैल , 2025

घरेलू एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी, आम जनता को नहीं मिली कोई राहत

घरेलू एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी, आम जनता को नहीं मिली कोई राहत

प्रेषित समय :14:44:18 PM / Sat, May 1st, 2021

नई दिल्ली. तेल कंपनियों ने मई के महीने के लिए बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतें तय की हैं. ये कीमतें मई के महीने में लागू होंगी. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी आने के बाद आसार लगाए जा रहे थे कि आम जनता को भी एलपीजी सिलेंडर सस्ते में मिल सकते हैं, पर ऐसा नहीं हुआ है. सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पिछले महीने एलपीजी सिलेंडर के दाम में 10 रुपये की कटौती की गई थी.

दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर का मौजूदा दाम 809 रुपये है. जबकि इस साल जनवरी में सिलेंडर का दाम 694 रुपये था, जिसे फरवरी में बढ़ाकर 719 रुपये प्रति सिलेंडर किया गया. इसके बाद 15 फरवरी को दाम 769 रुपये हो गए. 25 फरवरी को एलपीजी सिलेंडर के दाम 794 रुपये कर दिए गए. वहीं मार्च में सिलेंडर की कीमत 819 रुपये कर दी गई थी.

दिसंबर 2020 से हर महीने बदल रही हैं कीमतें

इससे पहले पिछले साल दिसंबर के महीने में घरेलू गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था. उस समय दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 694 रुपए थी. इसके बाद लगातार घरेलू गैस की कीमतें बढ़ी हैं. हालांकि, पिछले महीने जरूर आम जनता को 10 रुपए की राहत मिली थी. इस महीने भी उम्मीद थी कि तेल कंपनियां फिर से कीमतों में कटौती कर सकती हैं, पर इस महीने ऐसा नहीं हुआ है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट : सप्ताह के पहले कारोबारी दिन 508 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स

कोरोना से हाहाकार के बीच दाह-संस्कार भी बना कारोबार, कई तरह के पैकेज और ऑफर दे रही कंपनियां

अवैध कारोबार के गढ़ जबलपुर में फिर पकड़ा गया आईपीएल का सट्टा

Leave a Reply