नई दिल्ली. देशभर में कोरोना की दूसरी लहर ने तबाही मची हुई है. कोरोना संक्रमण के रोजाना लाखों मामले सामने आ रहे हैं. वहीं हजारों मरीजों की मौत हो रही हैं. भारत में कोरोना से बिगड़े हालातों को देखते हुए अमेरिका ने बड़ा फैसला लिया है. अमेरिका ने 4 मई से भारतीयों की यूएस यात्रा पर रोक लगा दी है. व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी.
व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी ने बयान में कहा कि रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों की सलाह पर प्रशासन भारत से यात्रा को प्रतिबंधित करेगा. भारत में कोविड 19 के बढ़ते मामलों और संक्रमण के कई वैरिएंट के प्रसार के कारण ये फैसला लिया गया.
इससे पहले शुक्रवार को अमेरिका से कोरोना को लेकर राहत सामग्री भारत पहुंची है. अमेरिका से भेजे गए बहुप्रतीक्षित सैकड़ों ऑक्सीजन सिलेंडर और रेगुलेटर समेत आपात चिकित्सा एवं राहत सामग्री की खेप लेकर दो विमान शुक्रवार को भारत पहुंचे. अमेरिकी वायुसेना के सबसे बड़े सामरिक विमानों में से एक सी-5एम सुपर गैलेक्सी चिकित्सकीय उपकरण एवं अन्य राहत सामग्री लेकर दिल्ली पहुंचा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अमेरिका से 300 से ज्यादा ऑक्सीजन कंसनट्रेटर आज एयरपोर्ट पहुंचे
मुसीबत में भारत ने की थी अमेरिका की सहायता, अब हमारी बारी: जो बाइडेन
कोरोना संकट में भारत की मदद न करने पर घिरे अमेरिका बोला- दोस्त की करेंगे सहायता
इस मोर्चे पर भी अमेरिका और पाकिस्तान को मात दे दी मोदी सरकार ने....
Leave a Reply