भारतीय यात्रियों पर ऑस्ट्रेलिया हुआ सख्त, नियम तोड़ने पर जुर्माने के साथ हो सकती है जेल

भारतीय यात्रियों पर ऑस्ट्रेलिया हुआ सख्त, नियम तोड़ने पर जुर्माने के साथ हो सकती है जेल

प्रेषित समय :09:32:12 AM / Sat, May 1st, 2021

सिडनी. भारत में कोरोना संक्रमण के हालात को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भी सख्त कदम उठाया है. भारत में मौजूद ऑस्ट्रेलियाई नागरिक फिलहाल अपने देश में वापसी नहीं कर सकेंगे. ऑस्ट्रेलिया ने बीते 14 दिनों के दौरान भारत में रहे अपने नागरिकों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. इतना ही नहीं अगर कोई देश में प्रवेश की कोशिशें करता है, तो उसपर जुर्माना लगाया जा सकता है और साथ में जेल भी हो सकती है. शुक्रवार को लिए गए इस आपातकालीन फैसले की जानकारी सरकारी अधिकारियों ने दी है.

स्वास्थ्य मंत्री ग्रेग हंट ने जानकारी दी है कि ये पाबंदियां 3 मई से शुरू हो जाएंगी. उन्होंने बताया कि प्रतिबंध के नियमों को तोडऩे वालों को जुर्माना देना होगा और 5 साल तक की जेल भी हो सकती है. उन्होंने कहा कि हम भारत और हमारे भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई समुदाय के साथ हैं. ऑस्ट्रेलिया में उन लोगों का परिवार काफी जोखिम में है. दुखद है कि कई कोविड-19 का शिकार हो रहे हैं और हर रोज जान गंवा रहे हैं.

इस दौरान उन्होंने जानकारी दी है कि सरकार इस प्रतिबंध पर 15 मई को दोबारा विचार करेगी. बीते मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया ने भारत से आने वाली सीधी फ्लाइट्स पर अस्थाई प्रतिबंध लगा दिया था. सरकार ने कोविड-19 के अधिक संक्रामक वैरिएंट्स को देखते हुए यह फैसला लिया था. हालांकि इस दौरान एडम जंपा और केन रिचर्डसन समेत कुछ ऑस्ट्रेलियाई नागरिक दोहा के जरिए वापस चले गए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कोरोना संक्रमण से जल्द मुक्त होने वाली है भारतीय सेना, 99 फीसदी जवानों को लगा टीका

IPL 2021: ऑरेंज कैप व पर्पल कैप पर भारतीय खिलाड़ियों का कब्जा

कोरोना इफेक्ट: हांगकांन ने 3 मई तक के लिये लगाई भारतीय उड़ानों पर रोक

IPL छोड़ने वाले खिलाड़ी खुद करें ऑस्ट्रेलिया पहुंचने का इंतजाम: सरकार

ऑस्ट्रेलिया ने 15 मई तक भारत से आने वाली सभी डायरेक्ट पैसेंजर फ्लाइट पर लगाई रोक

क्रिस लिन ने ऑस्ट्रेलिया से खिलाड़ियों के ले जाने के लिए चार्टर प्लेन की मांग की

चीन की दादागिरी के दिन हुए खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने बेल्ट एंड रोड प्रोजक्ट को किया रद्द

चीन भरोसे के लायक नहीं, इसलिये ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका को साथ आना पड़ा: रिपोर्ट

Leave a Reply