नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने आए ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया है। ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने यह साफ किया है कि ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा जरूर हैं लेकिन इस वक्त वह भारत के दौरे पर नहीं हैं। यह सभी खिलाड़ी निजी योजना से भारत में हैं और उनको वापस लौटने के लिए अपना ही इंतजाम करना होगा।
प्रधानमंत्री मॉरिसन ने इस बात की घोषणा पहले ही कर दी थी कि भारत में कोरोना के मामलों के देखते हुए ऑस्ट्रेलिया से भारत जाने वाले सभी डायरेक्ट पैसेंजर फ्लाइट को 15 मई तक स्थगित कर दिया गया है। भारत में इंडियन प्रीमियर लीग खेल रहे कई खिलाड़ियों ने वापस लौटने अपने देश लौटने का फैसला लिया है जिस पर प्रधानमंत्री से सवाल किया गया।
मॉरिसन ने कहा, उन सभी खिलाड़ियों ने अपने निजी व्यवस्था करते हुए टूर्नामेंट में खेलने के लिए यात्रा की थी। यह ऑस्ट्रेलिया के किसी टीम का दौरा नहीं है। वो सभी अपनी खुद के साधन से गए और वापस लौटने के लिए भी वह इसी साधन का प्रयोग करने वाले हैं। मुझे इस बात का यकीन है भारत से ऑस्ट्रेलिया वापस लौटने के लिए वह इसी तरह से अपना कुछ इंतजाम करेंगे।
भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने वाले एंड्यू टाई ने टूर्नामेंट से नाम वापस लेने का फैसला लिया। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलने वाले एडम जंपा और केन रिजर्ड्सन ने भी आइपीएल के इस सीजन में आगे के मुकाबलो से नाम वापस ले लिया।
आइपीएल के इस सीजन में इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के कई पूर्व क्रिकेट और खिलाड़ी शामिल हैं। स्टीव स्मिथ (दिल्ली कैपिटल्स), डेविड वार्नर (सनराइजर्स हैदराबाद), ग्लेन मैक्सवेल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) , पैट कमिंस (कोलकाता नाइट राइडर्स), नाथन कुल्टर नाइल (मुंबई इंडियंस) वो खिलाड़ी हैं जो अलग अलग फ्रेंचाइजी टीम की तरफ से खेल रहे हैं। इसके अलावा रिकी पोंटिंग दिल्ली की टीम में मुख्य कोच की भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा डेविड हसी, माइक हसी, जेम्स होप्स भी अलग अलग टीम को साथ जुड़े हुए हैं।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-आईपीएल 2021: गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर जीता कोलकाता नाइट राइडर्स
आईपीएल : कोलकाता टीम को 124 रन का टारगेट, प्रसिद्ध कृष्णा ने पंजाब के 3 विकेट झटके
जबलपुर में आबाद आईपीएल क्रिकेट का सट्टा, गोरखपुर-बेलबाग क्षेत्र में दबिश, 6 गिरफ्तार
आईपीएल 2021: हैदराबाद को हराकर अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंची दिल्ली कैपिटल्स
आईपीएल में दिल्ली ने हैदराबाद को दिया 160 रनों का लक्ष्य
आईपीएल: तूफानी अर्धशतक जडऩे वाले जडेजा ने झटके तीन विकेट, बैंगलोर को मिली पहली हार
जबलपुर में लॉकडाउन में सबकुछ बंद, सिर्फ सटोरिए आबाद, अब रानीताल क्षेत्र में आईपीएल क्रिकेट का सट्टा
Leave a Reply