कोलकाता. पश्चिम बंगाल समेत 4 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में हुए विधान सभा चुनावों के नतीजे आ रहे हैं. रुझानों के मुताबिक बंगाल में टीएमसी को बहुमत हासिल हो चुका है. लेकिन नंदीग्राम सीट पर ममता बनर्जी को हार का सामना करना पड़ा है. बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी ने 1622 वोटों से ममता को हराया है.
री-काउंटिंग में पलटी बाजी
वोटों की गिनती के दौरान नंदीग्राम सीट पर ममता बनर्जी और सुवेंदु अधिकारी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. काउंटिंग के दौरान कभी बनर्जी आगे तो कभी अधिकारी, लेकिन आखिरी राउंड की काउंटिंग में पासा पलटा और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री आगे हो गईं. ममता की जीत की घोषणा हो गई, लेकिन सुवेंदु ने आपत्ति दर्ज की इसके बाद नंदीग्राम सीट पर री-काउंटिंग में ममता को हार का सामना करना पड़ा.
कोर्ट जाएंगी ममता
नंदीग्राम सीट सीट के नतीजों पर अब ममता बनर्जी आपत्ति उठा रही हैं. ममता ने कहा है कि वे इन नतीजों के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाएंगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि मैंने टारगेट किया था 221 का, अब बंगाल की विजय हुई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एग्जिट पोल: पश्चिम बंगाल में बीजेपी देगी टीएमसी को टक्कर, असम और केरल में सरकार की वापसी के आसार
पश्चिम बंगाल: 5 जिलों की 34 सीटों पर मतदान जारी, 10 बजे तक 17.95% वोटिंग
पश्चिम बंगाल में 34 सीटों के लिये सातवें चरण का मतदान शुरू, केंद्रीय बलों की 796 कंपनियां तैनात
Leave a Reply