नोएडा. उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां के जिला जेल में 23 कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इससे जेल प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं. जिला जेल में कोरोना पॉजिटिव कैदी मिलने से हड़कम्प मच गया है. कैदियों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है. जेलर एके सिंह भी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. जेलर के परिवार के सभी लोग पॉज़िटिव हैं. जेल SP बाल मुकुंद सेन होम आइसोलेट हो गए हैं.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद बाहुबली माफिया विधायक मुख्तार अंसारी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में है. कोरोना की चपेट में आने के बाद मुख्तार को बैरक नंबर 16 में ही आइसोलेट किया गया है. इस समय उसका बैरक-16 में इलाज किया जा रहा है. हालांकि, इस समय उसकी डाइट काफी कम हो गई है, तो ब्लड शुगर लेवल भी बढ़ गया है.
उत्तर प्रदेश की बांदा जेल आने के कुछ दिन बाद तक बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी कोरोना संक्रमण की चपेट में नहीं था. जेल के अंदर उसको कैसे कोरोना हो गया, यह तो सोचने वाली बात है. बता दें कि पंजाब की रोपड़ जेल से जब मुख्तार अंसारी को यूपी की बांदा जेल भेजने की बात चल रही थी. उस दौरान उसने कई बार उत्तर प्रदेश की जेलों में लौटने से मना किया था. यही नहीं, उसने कई बार कोर्ट में हवाला दिया था कि उसे यूपी में जान और स्वास्थ्य का खतरा है. उसकी तबीयत ठीक नहीं है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद माफिया मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में शिफ्ट करने का आदेश दिया गया था. हालांकि, पंजाब के रोपड़ से लौटने के बाद अंसारी को कोरोना संक्रमण नहीं था और बांदा जेल के अंदर दाखिल करने से पहले उसकी जांच भी जिला प्रशासन और जेल प्रशासन ने मिलकर कराई थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूपी : जिसे डाक्टर्स ने मृत घोषित किया, वह आधी रात को हो गया जिंदा, फिर यह हुआ
यूपी में पंचायत चुनाव का अंतिम चरण हुआ पूरा, सीतापुर में पथराव की खबर
योगी सरकार का फैसला: यूपी में अब सप्ताह के तीन रहेगा साप्ताहिक लॉकडाउन
दिल्ली : बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने से 8 कोरोना मरीजों की मौत, डॉक्टर भी शामिल
देश में दवाओं पर पड़ रहा कोरोना का असर, पेरासिटामोल, एजि़थ्रोमाइसिन हो रही महंगी
केन्द्र सरकार ने कोरोना संकट के बीच राज्यों को दी राहत, जारी किए 8,873 करोड़ रुपए
Leave a Reply