प्रदीप द्विवेदी. दीदी-ओ-दीदी, 2 मई- दीदी गई! जैसे पीएम नरेंद्र मोदी के इतराने वाले संबोधन पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी को भारी पड़ गए?
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे में टीएमसी ने बीजेपी को आईना दिखा दिया है. अकेली ममता बनर्जी ने पीएम मोदी सहित एक दर्जन से ज्यादा केन्द्र सरकार के मंत्री, मुख्यमंत्री, बड़े नेताओं को उनका सियासी कद दिखा दिया है.
बंगाल की सत्ता के लिए मोदी टीम ने न केवल कई सियासी मर्यादाएं लांघी, बल्कि प्रदेश सहित पूरे देश को कोरोना के कहर के बीच धकेल दिया है, यह बात अलग है कि इन तमाम कोशिशों के बावजूद बंगाल की जनता ने मोदी टीम को नकार दिया है और टीएमसी को बहुमत दिया है.
लेकिन, चुनावी नतीजों के साथ ही पश्चिम बंगाल में जो हिंसा हुई है, उसकी निंदा भी की जानी चाहिए. पश्चिम बंगाल का सियासी चेहरा हिंसक नहीं हो, यह बड़ी जिम्मेदारी ममता बनर्जी की ही है!
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एग्जिट पोल: पश्चिम बंगाल में बीजेपी देगी टीएमसी को टक्कर, असम और केरल में सरकार की वापसी के आसार
पश्चिम बंगाल: 5 जिलों की 34 सीटों पर मतदान जारी, 10 बजे तक 17.95% वोटिंग
पश्चिम बंगाल में 34 सीटों के लिये सातवें चरण का मतदान शुरू, केंद्रीय बलों की 796 कंपनियां तैनात
Leave a Reply