स्वैपेबल बैटरी के साथ जुलाई में लॉन्च होगा ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर

स्वैपेबल बैटरी के साथ जुलाई में लॉन्च होगा ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर

प्रेषित समय :11:57:58 AM / Mon, May 3rd, 2021

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने जुलाई में भारत में लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी हाइपरचार्जर नेटवर्क पर भी काम कर रही है ताकि देश के 400 शहरों में एक लाख चार्जिंग प्वाइंट स्थापित किए जा सके। लॉन्च के समय ही कंपनी देश में हाइपर चार्जर स्टेशन को भी इंस्टॉल करेगी। पहले साल देश के 100 शहरों में 5000 चार्जिंग प्वांट्स लगाए जाएंगे। कंपनी का कहना है कि इस स्कूटर का हाइपर चार्जर काफी पॉवरफुल रहेगा। यह सिर्फ 18 मिनट में 0 से 50 प्रतिशत तक स्कूटर को चार्ज कर देगा। डिजाइन की बात करें तो इसे काफी स्पोर्टी लुक दिया गया है जो आपको खूब आकर्षित करेगा। फिलहाल इसकी कीमत अभी तय नहीं की गई है लेकिन अनुमान है कि ओला के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1 से 1.15 लाख रुपए तक हो सकती है। भारतीय बाजार में इस स्कूटर का मुकाबला बजाज चेतक और TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा।

फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजीटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एलईडी लाइटिंग के साथ TFT इंस्ट्रूमेंटर कलस्टर मिलेगा। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज बढ़ाने के लिए इसमें स्वैपेबल बैटरी का इस्तेमाल किया है। अत: ये ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 250 किलोमीटर तक चल सकेगा। इसकी एक खासियत यह भी है कि यह स्कूटर मात्र 4.5 सेकंड में 0 से 45kmph की स्पीड पकड़ लेगा। कंपनी ने स्कूटर में 50 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज भी दिया है।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

लॉन्च से पहले शुरू हुई अप्रीलिया के इस शानदार स्कूटर की प्री बुकिंग

बजाज ने बढ़ा दी अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत

Yamaha Aerox 155 स्कूटर लॉन्च, जानें कीमत और बाकी डिटेल

100 किलोमीटर चलने वाली इलेक्ट्रिक साइकिल भारत में लॉन्च

भारत में इलेक्ट्रिक कार के बाद अब बन रही इलेक्ट्रिक रोड..!

बजाज ऑटो ने शुरू की अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग, कीमत का खुलासा

Leave a Reply