कोलकाता. बंगाल में चुनाव परिणाम जारी होने बाद भी नंदीग्राम सीट पर फाइनल रिजल्ट के लिए रस्साकशी जारी है. वहीं अब खबर आ रही है कि भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी पर हमला किया गया है. यह हमला उस वक्त किया गया, जब शुभेंदु अधिकारी काउंटिंग सेंटर से निकल रहे थे. भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम से चुनाव जीत चुके हैं. हालांकि टीएमसी ने सीट पर रिकाउंटिंग की मांग की है.
मिली जानकारी के अनुसार नंदीग्राम सीट से जीत के बाद शुभेंदु अधिकारी जब अपनी गाड़ी से काउंटिंग सेंटर से घर के लिए निकले, उसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी गाड़ी पर पथराव किया. इस दौरान टीएमसी और बीजेपी समर्थक आपस में भिड़ गए. वहीं बीजेपी ने इस घटना के लिए टीएमसी पर आरोप लगाया है.
इधर, बोलेघाटा में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के घर में आग लगाने की सूचना सामने आई है. फायर ब्रिगेड के वाहनों ने आग पर काबू पाया. तब तक भाजपा उम्मीदवार काशीनाथ विश्वास के मकान का गैरेज और ग्राउंड फ्लोर पूरी तरह से जल गया. भाजपा का आरोप है कि बेलेघाटा के तृणमूल उम्मीदवार परेश पाल के गुंडों ने काशीनाथ के मकान में आग लगायी.
वहीं चुनाव बाद बंगाल में भड़की हिंसा पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट किया है. धनखड़ ने लिखा, 'लोकतंत्र के जनादेश का सभी लोगों को सम्मान करना चाहिए. लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है.' उन्होंने आगे कहा कि बंगाल में चुनाव बाद भड़क रही हिंसा को रोकने के लिए मैंने गृह विभाग, बंगाल पुलिस और कोलकाता पुलिस को कहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-नरेंद्र मोदी का इतराना पश्चिम बंगाल में भारी पड़ गया?
बंगाल चुनाव में अचानक बड़ा उलटफेर, सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को हराया
Leave a Reply