हिमाचल में बारिश का कहर, चंबा में बादल फटने से भारी नुकसान

हिमाचल में बारिश का कहर, चंबा में बादल फटने से भारी नुकसान

प्रेषित समय :11:29:33 AM / Tue, May 4th, 2021

शिमला/चम्बा. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. सोमवार दोपहर बाद शुरू हुई बारिश मंगलवार सुबह तक जमकर बरसी है. आलम यह है कि चंबा जिले में बादल फटा है और इसमें काफी नुकसान हुआ है. हालांकि, अब तक किसी तरह के जानी नुकसान की सूचना नहीं है.

जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह चम्बा जिला के विकासखंड मैहला के ग्राम पंचायत कुनेड में बादल फटा है. इस दौरान लोगों की फसलों सहित जमीन पानी में बह गई है. लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है. किलोड पंचायत में भी बारिश से भारी नुकसान होने के समाचार मिला है. वहीं, चम्बा-भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग भी कलसूई के पास बाधित हो गया है और इससे वाहनों की आवाजाही रुक गई है. प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हुई है.

लगातार दो दिन से बारिश

शिमला में सोमवार को लगातार दूसरे दिन शाम होते ही बादल झमाझम बरसे. मंडी और कांगड़ा के पालमपुर में झमाझम बारिश से गेहूं की फसल खेतों में ही भीग गई. कुल्लू की सैंज घाटी के मनाऊगी गांव में सोमवार दोपहर बाद हुई एकाएक बारिश से पानी और मलबा लोगों के घरों में घुस गया. मनाऊगी और तुंग गांव को जोड़ने वाली पुलिया मलबे के साथ बह गई.

मंगलवार को भी पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहने के आसार हैं. मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में छह और सात मई अंधड़, ओलावृष्टि और बारिश की चेतावनी जारी हुई है. मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों में नौ मई और मैदानी क्षेत्रों में सात मई तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जम्मू-कश्मीर में सक्रिय हुआ पश्चिमी विछोभ, धूल भरी आंधी चलने के साथ ही बारिश होने का अनुमान

देश में 3 मई तक मौसम रहेगा खराब, इन राज्यों में बारिश की चेतावनी, पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव

हिमालय में फिर सक्रिय हो रहा है नया पश्चिमी विछोभ, अनेक राज्यों में बारिश की संभावना

हिमाचल में भारी बारिश-बर्फबारी, 3 NH समेत 250 सड़कें बंद

उत्तर भारत के कई हिस्सों में हुई बारिश, चल सकती हैं 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवायें

शिमला में बारिश का कहर, निजी स्कूल की 5 मंजिला इमारत गिरी

Leave a Reply