नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर सहित हरियाणा के कई इलाकों में हल्की बरिश शुरू होने से ठंडी हवाओं ने मौसम सुहाना बना दिया है. वहीं हिमाचल प्रदेश में इस वक्त भारी बर्फबारी दर्ज की जा रही है.
जम्मू कश्मीर और आसपास के क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है, साथ ही पाकिस्तान के मध्य भाग में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इसके चलते कई राज्यों में आंधी-तूफान के साथ बारिश के आसार बने हुए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार में भी हल्की बारिश की संभावना पहले ही जताई जा चुकी है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान में आज शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर के कई शहरों में फिर में दिन भर आंशिक रूप से बादल छाए रहेने की बात कही थी और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई गई है. दिल्ली में शुरू हुई हल्की बारिश के बाद तापमान में कुछ कमी आएगी तो गर्मी से राहत मिलेगी.
वहीं पहाड़ों पर फिर से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसका असर से उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों देखने को मिलेगा. दिल्ली के अलावा हरियाणा के कई इलाको में भी बारिश शुरू हो चुकी है.
मौसम विभाग के अनुसार झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, तमिनालडु, पुड्डुचेरी, केरल में भी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में भी बारिश के आसार हैं. विभाग ने इन सभी राज्यों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही पूर्वोत्तर राज्यों में असम और मेघालय में भी तेज हवाओं और बारिश के आसार हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के इस शहर में गर्मी के मौसम में होती है 7-8 हत्याएं, आज भी छोटे भाई को मार दी गोली
बारिश ने बदली दिल्ली की फिजा, खुशनुमा हुआ मौसम
पश्चिम विछोभ ने बदला मौसम का मिजाज, देश के अनेक हिस्सों में बारिश की संभावना
हवा के रुख से बदल रहा मौसम का मिजाज, तापमान में जारी है उतार चढ़ाव
फिर बदलने लगा देश का मौसम, कहीं होगी बारिश तो कहीं चलेगी लू
एमपी में मौसम ने करवट बदली, सागर में चली तेज आंधी गिरे पेड़, जबलपुर में 48 घंटे में बारिश के आसार
सक्रिय हुआ पश्चिमी विछोभ, मौसम विभाग ने अनेक राज्यों के लिये जारी किया बारिश का अलर्ट
पश्चिमी विछोभ ने बदला मौसम का मिजाज, देश के अनेक हिस्सों में हो सकती है बारिश
Leave a Reply