शिमला. हिमाचल प्रदेश में बीते तीन दिन से लगातार हो रही बारिश ने अब कहर बरपाना शुरू कर दिया है. शिमला के नॉर्थ ओक संजौली में बारिश की वजह से निजी स्कूल की 5 मंजिला इमारत गिर गई है. शुक्रवार सुबह यह इमारत गिरी है. गनीमत है कि इसके गिरने से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. बीती रात ही इस मकान को खाली करवा दिया गया था.
दरअसल, इस भवन में एक निजी स्कूल चल रहा था. कुछ लोग इस भवन में रह रहे थे. भवन के नीचे खुदाई का काम चल रहा था, जिसके चलते भवन को खतरा हो गया था. बीते दिन ही नगर निगम और जिला प्रशासन ने इस भवन को खाली करवा दिया था. भवन गिरने से वर्कशाप और साथ में लगते मकान को भी नुकसान पहुंचा है. इससे पहले, बीते शुक्रवार को शहरी विकास मंत्री सुरेश भरद्वाज ने मौके का निरीक्षण भी किया था.
ऑस्ट्रेलिया में रहता है भवन मालिक
मेयर सत्या कौंडल के मुताबिक़ भवन मालिक को इसकी सूचना दे दी गई है, लेकिन भवन किस वजह से गिरा है उसकी जांच की जाएगी. बता दें कि बुधवार को भारी बारिश और ओलावृष्टि ने शहर में खूब कहर बरपाया था, जिसके चलते भवन को खतरा पैदा हो गया था. गुरुवार को प्रशासन ने इसे खाली करवाया और खुद शहरी मंत्री सुरेश भारद्वाज ने मौके का जायजा लिया और प्रभावित को हर सम्भव सहायता और एमडीएम को जांच के निर्देश दिए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जम्मू-कश्मीर में सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ: देश के अनेक हिस्सों में बारिश की संभावना
देश के अनेक हिस्सों में बारिश की संभावना, मिलेगी गर्मी से राहत
दिल्ली में बारिश ने दी गर्मी से राहत, हिमाचल में बर्फबारी ने बदला मौसम का मिजाज
हिमालय में बारिश की संभावना, मैदानी राज्यों के तापमान में आ सकती है गिरावट
दिल्ली को मिलेगी तेज गर्मी से राहत, दक्षिण भारत में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना
पश्चिम विछोभ ने बदला मौसम का मिजाज, देश के अनेक हिस्सों में बारिश की संभावना
Leave a Reply