एमपी के सतना-रीवा में 30 मई तो शादी समारोह पर रोक, जबलपुर-सिंगरौली में 17 तक

एमपी के सतना-रीवा में 30 मई तो शादी समारोह पर रोक, जबलपुर-सिंगरौली में 17 तक

प्रेषित समय :18:05:32 PM / Wed, May 5th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के विभिन्न जिलों में संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए राज्य सरकार से लेकर स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा कठोर निर्णय लिए जा रहे है, अब सतना-रीवा में 30 मई तक शादी समारोहों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है, इसके पहले जबलपुर व सिंगरौली में भी 17 मई तक शादियों पर रोक लगाई गई है, गौरतलब है कि मई में शादियों के लिए सबसे ज्यादा 15 दिन मुहूर्त रहे, अभी 30 मई तक 13 मुहूर्त और है.

                              बताया जाता है कि मध्यप्रदेश में पिछले एक सप्ताह में पाजिटिविटी रेट चार प्रतिशत कम हुआ है, संक्रमितों का आंकड़ा मेें पिछले दिनों की अपेक्षा कम ही हुआ है, भले ही यह सरकारी आंकड़े हो लेकिन कुछ राहत देने वाले तो कहे जा सकते है. संक्रमण को रोकने के लिए और भी कड़े निर्णय लिए जा रहे है, सतना-रीवा में 30 मई तक शादी समारोह पर रोक लगाई गई है, जिससे भीड़ एकत्र न हो सके. इसके पहले जबलपुर व सिंगरौली में भी 17 मई रोक लगाई गई है. जबलपुर के हालात देखे तो रिकवरी रेट 86.63 हो गया है, जिसके  चलते कोरोना कफ्र्यू में दी गई छूट पर और प्रतिबंध लगा दिए गए है, शहर के मुक्तिधाम व कब्रिस्तान में 52 शवों का अंतिम संस्कार हुआ है, जिसमें तीन का आज अंतिम संस्कार किया गया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर से 18 प्लस के टीके का शुभारम्भ, पहला टीका शुभम-शिवांगी को लगा, सीएम ने पूछा कैसा महसूस कर रहे है

एमपी के जबलपुर में हत्या की सनसनीखेज वारदातें: चरित्र संदेह पर पत्नी व किराएदार की हत्या, युवक की गोली मारकर हत्या..!

अब जबलपुर में भी दूध की दुकानों का समय तय, सुबह 6 से 9 और शाम 5 से 7 बजे तक

Leave a Reply