जबलपुर में फिर एक अस्पताल में 60 मरीजों की जान पर बन आई, पुलिस ने बैकअप खत्म होने से पहले पहुंचा दी आक्सीजन

जबलपुर में फिर एक अस्पताल में 60 मरीजों की जान पर बन आई, पुलिस ने बैकअप खत्म होने से पहले पहुंचा दी आक्सीजन

प्रेषित समय :19:12:48 PM / Wed, May 5th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में आक्सीजन को लेकर अभी भी मारामारी की खबरें सामने आ रही है, आज सुबह ही उखरी रोड स्थित एक अस्पताल में आक्सीजन का बैकअप खत्म होने से पहले ही पुलिस ने व्यवस्था कर आक्सीजन पहुंचा दी, समय रहते पुलिस आगे आ गई, जिससे 60 लोगों की जान बचाई जा सकी.

                              बताया गया है कि उखरी रोड स्थित मेडिकेयर अस्पताल में आज सुबह आक्सीजन खत्म होने वाली थी, अस्पताल की गाड़ी भी लौट आई लेकिन आक्सीजन नहीं मिल पाया, इस बात की जानकारी जैसे ही लार्डगंज थाना पुलिस को लगी तो उन्होने आनन फानन बैकअप खत्म होने से पहले ही दूसरे अस्पताल से आक्सीजन लेकर पहुंचाई.

जिसके चलते टीआई प्रफुल्ला श्रीवास्तव ने बताया कि मेडिकेयर अस्पताल में भरती 60 मरीजों की जान पर बन आई, इससे पहले ही पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने तत्काल अधिकारियों से संपर्क कर आक्सीजन की व्यवस्था कराई, इसके बाद मरीज के परिजनों ने भी राहत की सांस ली है. यह पहला मौका नहीं है जब पुलिस आगे आई है, इसके पहले भी गोहलपुर, धनवतंरी नगर पुलिस ने भी आक्सीजन की व्यवस्था समय पर करते हुए लोगों की जान बचाई है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में युवती को बंधक बनाकर बलात्कार, मारपीट, सिगरेट से जलाया

जबलपुर से 18 प्लस के टीके का शुभारम्भ, पहला टीका शुभम-शिवांगी को लगा, सीएम ने पूछा कैसा महसूस कर रहे है

एमपी के जबलपुर में हत्या की सनसनीखेज वारदातें: चरित्र संदेह पर पत्नी व किराएदार की हत्या, युवक की गोली मारकर हत्या..!

Leave a Reply