सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल, 439 रुपये महंगा हुआ सोना

सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल, 439 रुपये महंगा हुआ सोना

प्रेषित समय :17:42:25 PM / Thu, May 6th, 2021

नई दिल्ली. सोने एवं चांदी के हाजिर भाव में गुरुवार को बढ़ोत्तरी देखने को मिली. गुरुवार को दिल्ली में गुरुवार को सोने के भाव में 439 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी देखने को मिली. इससे सोने का रेट 46,680 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे पिछले सत्र में सोने का रेट 46,241 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था.

वहीं चांदी की कीमत में भी 1,302 रुपये प्रति किलोग्राम की भारी बढ़ोत्तरी देखने को मिली. इससे चांदी की कीमत 69,511 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई. इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 68,209 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी.

वैश्विक बाजार में सोने का रेट बढ़त के साथ 1,792 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था. वहीं चांदी की कीमत 26.72 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही. जानकारों के अनुसार डॉलर के कमजोर पड़ने से सोने के भाव को मजबूती मिली क्योंकि कारोबारी और निवेशक प्रमुख अमेरिकी आंकड़ों की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट : सप्ताह के पहले कारोबारी दिन 508 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स

कोरोना से हाहाकार के बीच दाह-संस्कार भी बना कारोबार, कई तरह के पैकेज और ऑफर दे रही कंपनियां

अवैध कारोबार के गढ़ जबलपुर में फिर पकड़ा गया आईपीएल का सट्टा

Leave a Reply