पलपल संवाददाता, जबलपुर/रीवा. मध्यप्रदेश के रीवा-सतना में आज दोपहर अचानक मौसम ने करवट ली और झमाझम बारिश का दौर शुरु हो गया, अचानक हुई बारिश से जहां मौसम खुशनुमा हो गया, वहीं खरीदी केन्द्रों में खुले में रखा गेंहू भीग गया, यहां तक कि गेंहू से लोड किसानों की टे्रक्टर-ट्रालियों में भी पानी भर गया. उन केन्द्रों में ज्यादा नुकसान हुआ है, जहां पर मैपिंग न होने के कारण गेंहू का उठाव नहीं हो सका है. रीवा के बैकुन्ठपुर में तो पहले आंधी-तूफान आया, फिर चने के आकार के ओले गिरना शुरु हो गए थे.
बताया गया है कि दोपहर के बाद अचानक मौसम ने करवट बदली और आसमान काले बादल छा गए, देखते ही देखते बारिश शुरु हो गई, करीब आधा घंटे से ज्यादा झमाझम बारिश हुई, वहीं ग्रामीण क्षेत्र में आंधी-तूफान के साथ साथ ओले भी गिरे है, बैसाख के महीने में आषाढ़ जैसी बारिश से अफरातफरी मची रही, हालांकि बारिश होने से लोगों ने गर्मी से राहत तो महसूस की लेेकिन खरीदी केन्द्रों में रखा हजारों क्विंटल गेंहू भीग गया है, बैंकु न्ठपुर-पटना निर्माणाधीन रोड पर पुलिया के पास नई मिट्टी के कारण वाहनों को निकलने में काफी दिक्कत हुई है, दो पहिया वाहन फंस गए. ऐसा ही हाल सतना का रहा, जहां पर भीषण गर्मी से लोगों को थोड़ा राहत तो मिली है लेकिन कई जगह हाई टेंशन लाइन व केबिलों में फाल्ट के कारण बिजली गुल हो गई, यहां भी झमाझम बारिश के चलते खरीदी केन्द्रो में रखा गेंहू भीग गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में नई बाईक लेकर घूमने निकले नाबालिग की सड़क दुर्घटना में मौत, दो गंभीर
कटनी के सब-इंस्पेक्टर की कोरोना संक्रमण से जबलपुर के निजी अस्पताल में मौत
Leave a Reply