एमपी के इस जिले में कोरोना संक्रमित ने शादी में परोसा खाना, बारात में किया डांस, हो गए 40 पाजिटिव

एमपी के इस जिले में कोरोना संक्रमित ने शादी में परोसा खाना, बारात में किया डांस, हो गए 40 पाजिटिव

प्रेषित समय :19:53:36 PM / Thu, May 6th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर/निवाड़ी  मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के कहर के बाद भी लोग शादी-विवाह में भीड़ लगाने से बाज नहीं आ रहे है, ऐसा ही एक मामला निवाड़ी जिले के ग्राम लुहरगुवां में देखने को मिला है, जहां पर एक कोरोना पाजिटिव युवक शादी कार्यक्रम मेें शामिल हो गया, जिसने पहले दिन पंगत में खाना परोसा दूसरे दिन बारात में शामिल होकर डांस किया, इसके बाद जब लोगों की तबियत बिगड़ी तो हड़कम्प मचने लगा, जांच कराई तो 60 में 40 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए, इसके बाद से गांव को सील कर दिया गया है, यहां तक कि अब गांव के अन्य लोगों की भी जांच कराई जा रही है 

                              बताया गया है कि लुहरगुवां गांव में 27 अप्रेल को अरुण मिश्रा उम्र 24 वर्ष ने तबियत खराब होने पर अपनी जांच कराई जिसपर रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई, इसके बाद भी उसे होम आइसोलेट नहीं कराया गया, नतीजा यह हुआ कि 29 अप्रेल को गांव में एक विवाह समारोह में अरुण मिश्रा शामिल हुआ, जिसने पंगत में खाना परोसा दूसरे दिन 30 अप्रेल को लुहरगवां से ललितपुर यूपी के ग्राम भुचेरा गांव बारात में भी शामिल होकर डांस किया  वरमाला के समय दूल्हा-दुल्हन के साथ फोटो भी उतरवाई थी, एक मई को बारात लौटी, संक्रमित युवक अरुण गांव में घूमता रहा, इसी दिन से गांव के अन्य लोगों की तबियत बिगडऩा शुरु हुई, करीब 60 लोगों ने जांच कराई तो 40 की रिपोर्ट पाजिटिव आई  जिससे गांव में हड़कम्प मच गया, जिला प्रशासन के अधिकारी भी हरकत में आ गए, निवाड़ी कलेक्टर आशीष भार्गव ने गांव को रेड जोन घोषित कर रास्तों को सील कर दिया, आवाजाही पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया गया है, सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि कोई भी ग्रामीण घर से बाहर न निकले  वहीं इस मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे है, जब युवक ने 24 को सेम्पल दिया, 27 को रिपोर्ट आई, इसके बाद युवक का फीडबैक क्यों नही लिया गया, जिसपर कलेक्टर ने जांच के आदेश दे दिए है  
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में नई बाईक लेकर घूमने निकले नाबालिग की सड़क दुर्घटना में मौत, दो गंभीर

कटनी के सब-इंस्पेक्टर की कोरोना संक्रमण से जबलपुर के निजी अस्पताल में मौत

एमपी के जबलपुर में निजी अस्पताल के कर्मचारी ही कर रहे थे रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी, दो गिरफ्तार

Leave a Reply