बढ़त के साथ बंद हुये शेयर बाजार: सेंसेक्स में आयी 250 अंकों की मजबूती

बढ़त के साथ बंद हुये शेयर बाजार: सेंसेक्स में आयी 250 अंकों की मजबूती

प्रेषित समय :15:53:20 PM / Thu, May 6th, 2021

मुंबई. मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली है. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स चढ़कर बंद हुए हैं. निफ्टी 14700 के पार निकल गया है. सेंसेक्स भी 250 अंकों से ज्यादा मजबूत होकर बंद हुआ.

आज के कारोबार में ऑटो, आईटी और मेटल शेयरों ने बाजार को सपोर्ट किया है. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 272 अंकों की तेजी रही और यह 48,949.76 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 107 अंकों के करीब मजबूत हुआ है और 14725 के स्तर पर बंद हुआ. आज फार्मा शेयरों पर हल्का दबाव देखने को मिला है.

इसके पहले बुधवार को आरबीआई के ऐलान से शेयर बाजार को सपोर्ट मिला था. इमरजेंसी हेल्थ सिक्योरिटी के लिए 50 हजार करोड़ दिए जाने के ऐलान से फार्मा शेयरों में तेजी आई थी. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो बुधवार को डाउ जोंस रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ. वहीं आज एशियाई बाजारों में तेजी रही है.

आज के कारोबार में लॉर्ज कैप शेयरों में तेजी है. कारोबार में सेंसेक्स 30 के 20 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं, जबकि 10 लाल निशान में. बजाज आटो, एचडीएफसी, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले इंडिया और कोटक बैंक आज के टॉप गेनर्स में शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर्स में बजाज फिनसर्व, सनफार्मा, पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी और ओएनजीसी शामिल हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट : सप्ताह के पहले कारोबारी दिन 508 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स

कोरोना से हाहाकार के बीच दाह-संस्कार भी बना कारोबार, कई तरह के पैकेज और ऑफर दे रही कंपनियां

अवैध कारोबार के गढ़ जबलपुर में फिर पकड़ा गया आईपीएल का सट्टा

Leave a Reply