नई दिल्ली. वैश्विक बहुमूल्य धातुओं में मजबूत लिवाली के बीच स्थानीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 474 रुपये की तेजी के साथ 47,185 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी है. इससे पहले के कारोबारी सत्र में सोना 46,711 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 1,050 रुपये की तेजी के साथ 70,791 रुपये प्रति किलो ग्राम हो गयी. पिछले सत्र में यह 69,741 रुपये पर बंद हुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,820 डालर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी 27.33 डालर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा.
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 66 रुपये की तेजी के साथ 47,661 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने की डिलिवरी के लिए सोने की कीमत 66 रुपये यानी 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,661 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 10,320 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने की कीमत 0.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,819.40 डॉलर प्रति औंस हो गया.
चांदी की कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 95 रुपये की गिरावट के साथ 71,586 रुपये प्रति किलो रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 95 रुपये यानी 0.13 प्रतिशत की हानि के साथ 71,586 रुपये प्रति किलो रह गया. इस वायदा अनुबंध में 10,980 लॉट के लिए सौदे किए गए. वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27.43 डॉलर प्रति औंस रह गया.
पहली तिमाही में सोने की मांग मे तेजी
भारत में सोने की मांग जनवरी- मार्च 2021 तिमाही के दौरान इससे पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 37 प्रतिशत बढ़कर 140 टन पर पहुंच गई. इस दौरान कोविड-19 से जुड़ी सख्ती में राहत मिलने, सोने के दाम नरम पडऩे और दबी मांग निकलने से इस दौरान मांग में तेजी रही. विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) ने यह कहा है. डब्ल्यूजीसी के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2020 की पहली तिमाही में कुल मिलाकर सोने की मांग 102 टन रही थी. मूल्य के लिहाज से सोने की मांग पहली तिमाही में 57 प्रतिशत बढ़कर 58,800 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. जो कि एक साल पहले इसी तिमाही में 37,580 करोड़ रुपये रही थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर मार्केट : सप्ताह के पहले कारोबारी दिन 508 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स
कोरोना से हाहाकार के बीच दाह-संस्कार भी बना कारोबार, कई तरह के पैकेज और ऑफर दे रही कंपनियां
अवैध कारोबार के गढ़ जबलपुर में फिर पकड़ा गया आईपीएल का सट्टा
Leave a Reply