दूरदर्शन पर चलेंगी 9, 10 और इंटर की क्लासेस, एनिमेशन के जरिए होगी पढ़ाई

दूरदर्शन पर चलेंगी 9, 10 और इंटर की क्लासेस, एनिमेशन के जरिए होगी पढ़ाई

प्रेषित समय :12:36:29 PM / Sat, May 8th, 2021

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते देश के लगभग हर राज्यों की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित हो गई है. वहीं राज्य सरकारों द्वारा अपने अपने स्तर पर ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जा रही हैं. इस दौरान छात्रों की पढ़ाई बाधित ना हो इस उद्देश्य से सरकारी स्कूलों शिक्षा विभाग ने दूरदर्शन के जरिए छात्रों को पढ़ाने का फैसला लिया है.

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर यूनिसेफ की मदद से इस क्लासेस का संचालन किया जाएगा. बता दें कि दूरदर्शन के डीडी बिहार चैनल पर सोमवार से सुबह 10:00 बजे से 12:00 के बीच क्लासेज चलाई जाएंगी. बिहार के बच्चों को इस साल भी टीवी के माध्यम से पढ़ाई कराई जाएगी. 10 मई से शुरू होने वाली क्लासेस में कक्षा 9वी मैट्रिक और इंटर के छात्र छात्राओं को पढ़ने का मौका मिलेगा.

क्लास डिटेल्स

दूरदर्शन बिहार चैनल पर यह क्लासेस 10 मई से शुरू होने वाली है. हर क्लास 16 से 17 मिनट का होगा और 1 घंटे में अलग-अलग सब्जेक्ट की टीम क्लासेज चलेंगी. 29 अप्रैल के बीच विद्यार्थियों को रोना काल में स्वस्थ रहने का भी मंत्र दिया जाएगा. बता दें कि इस बार राज्य के 8000 स्कूलों के लगभग 36 लाख बच्चों को लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है. कक्षाओं के लिए डिजिटल पाठ्यक्रम तैयार करने में यूनिसेफ सहयोग करने वाला है.

क्लास का समय

कक्षा 9 और 10 सुबह 10 बजे से 11 बजे

कक्षा 11 और 12 सुबह 11 बजे से 12 बजे

एनिमेशन के जरिए होंगी क्लासेस

जानकारी के अनुसार, कक्षा 9 और 10 के लिए सुबह 10 बजे से एक घंटे की क्लास लगेगी. जबकि इसके बाद 11 से 12 बजे के बीच 11वीं और 12वीं कक्षा की पढ़ाई से जुड़े कार्यक्रम प्रसारित कराए जाएंगे. इस कार्यक्रम को ‘मेरा दूरदर्शन, मेरा विद्यालय’ नाम दिया गया है. BEP के राज्य परियोजना निदेशक संजय सिंह ने प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों व अभिभावकों से बच्चों को प्रसारण देखना सुनिश्चित कराने के लिए कहा है. पिछले साल 1 से 5 तक की पढ़ाई 1 जून से शुरू हुई थी और 4 मई से छठी से 8वीं तक की कक्षाएं चली थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

MP में 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 1 माह के लिए स्थगित, जल्द होगा निर्णय

महाराष्ट्र में अब नहीं होगी 10वीं की परीक्षाएं, 12वीं के एक्जाम की तारीख बाद में होगी घोषित

ICSE ने की 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं कैंसिल, 12वीं की परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान जल्द

भारतीय रेलवे में नौकरी का मौका, जीडीएमओ समेत इन पदों पर निकली वैकेंसी

उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड में कई पदों पर भर्ती

स्टाफ नर्स और डॉक्टर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी

Leave a Reply