श्रीनगर. पुलिस और सेना के संयुक्त अभियान के दौरान जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में ग्रेनेड का जखीरा बरामद किया गया है. आज सेना ने एक बयान में कहा कि भारतीय सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने पुंछ जिले के फागला में एक तलाशी अभियान शुरू किया था. अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने 19 ग्रेनेड बरामद किए.
एक दिन पहले संयुक्त टीम ने डोडा जिले के चकरंडी गांव के इलाके में 40 किलोग्राम विस्फोटक, चार इलेक्ट्रिकल डेटोनेटर, बिजली के तार, बिजली के स्रोत, छह भारी शुल्क सेल, इन्सुलेशन टेप, प्रेशर कुकर आईईडी 5 लीटर, लोहे के पाइप आईईडी 5 इंच और 1.5 किलोग्राम के लोहे के हथियार बरामद किए थे.
जानकारी के अनुसार डोडा में भारतीय सेना और सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों और उनके कुछ समर्थंकों के नापाक मंसूबों को नाकाम करने के लिए हाल के महीनों में आईईडी, विस्फोटक, हथियार और गोला-बारूद सफलतापूर्वक बरामद किया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली में अफगानिस्तान के निवासी पति-पत्नी गिरफ्तार, 860 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद
सीएम केजरीवाल का ऐलान- दिल्ली के 300 स्कूलों में लगेगा कोरोना वायरस का टीका
जम्मू-कश्मीर में सक्रिय हुआ पश्चिमी विछोभ, धूल भरी आंधी चलने के साथ ही बारिश होने का अनुमान
जम्मू के निजी अस्पताल में अचानक ऑक्सीजन रुकने से 4 मरीजों की मौत, जांच शुरू
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने मार गिराये तीन आतंकवादी, मरने वालों में एक नाबालिग
Leave a Reply