लेह-लद्दाक से जबलपुर टे्रनिंग पर आए सैनिक की आकाशीय बिजली गिरने से मौत

लेह-लद्दाक से जबलपुर टे्रनिंग पर आए सैनिक की आकाशीय बिजली गिरने से मौत

प्रेषित समय :16:09:00 PM / Sun, May 9th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. लेह-लद्दाक से जबलपुर वन एमटीआर सेंटर टे्रनिंग पर आए सैन्य जवान चेरुउ बी मद्दाह की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई, हादसा उस वक्त हुआ है, जब तेज आंधी व पानी गिरने के कारण चेरुउ  साइकल स्टेंड के पास छिप कर खड़ा रहा. हादसे से साथी सैन्य जवानों में चीख पुकार मच गई. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है.

                         पुलिस के अनुसार वन एमटीआर में सेंटर में मोसाली चेरुउ बी मद्दाह टे्रेनिंग करने के लिए अधिकारिक रुप से आया था, शाम 4 बजे के लगभग हवलदार चेरुउ बी, रामसिंह, रमेश, सीक्यू एमएचएल मरन, सीएचएम राजू प्रशिक्षण स्थल जाने के लिए निकले, इस दौरान तेज आंधी के साथ पानी गिरना शुरु हो गया, बिजली तड़क ने लगी, जिसपर सभी सैनिक बैरक में चले गए, लेकिन मोसाली चेरुउ बी पास में साइकल स्टेंड के पास जाकर छिप गया और बारिश रुकने का इंतजार करने लगा, तभी आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर चेरुउबी बेहोश हो गया, चेरुउबी को देख साथी जवानों में चीख पुकार मच गई, कुछ ही पल में सभी लोग दौड़कर पहुंच गए, जिन्होने चेरुउ को उठाकर सैन्य अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टर ने जांच के बाद चेरुउ बी को मृत घोषित कर दिया, सैनिक चेरुउ बी की मौत की खबर से टे्रनिंग सेंटर में सनसनी फैल गई, जिसने भी घटना के बारे में सुना तो स्तब्ध रह गया, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाकर उनके परिजनों को सूचना दे दी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर में अभी भी लोग मानने तैयार नहीं, शादियों में लगवा रहे भीड़, शहर से लेेकर गांव तक यही स्थिति

गुजरात नकली इंजेक्शन का मामला: जबलपुर में भी बिके 200 से ज्यादा नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन, एक निजी अस्पताल का नाम आया

एमपी में एक्टिव मामले एक लाख के पार, इंदौर, भोपाल में बढ़ रहे मरीज, जबलपुर में कुछ राहत

Leave a Reply