अगर हम ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीदने की सोचते हैं तो हमारे दिमाग में सबसे पहले उस प्रोडक्ट का रिव्यू आता है. कई प्रोडक्ट तो हम अपने दोस्त और परिवार के सदस्यों के सजेशन पर खरीद लेते है. लेकिन कई नए प्रोडक्ट ऐसे भी होते हैं जिन्हें खरीदने के लिए हमें रिव्यू का सहारा लेना पड़ता है. लेकिन क्या आपको पता है ये रिव्यू भी एक तरह का स्कैम है. यानी की आप प्रोडक्ट्स पर भी जो भी रिव्यू देखते हैं उसमें से कई फेक होते हैं. ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म एमेजॉन का फेक रिव्यू स्कैम सामने आया है जिसकी चपेट में अब तक 2 लाख से ज्यादा यूजर्स आ चुके हैं. इस डाटा का खुलासा सेफ्टी डिटेक्टिव्स ने चीनी आधारित सर्वर की मदद से किया है. एपल इंसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार इसमें स्कैम के बारे में बताया गया है. इसमें कोई दो राय नहीं कि एमेजॉन पर कई ऐसे प्रोडक्ट हैं जिनका रिव्यू फेक होता है. ऐसे में इस रिव्यू की मदद से ही कई यूजर्स प्रोडक्ट को अच्छा समझ कर खरीद लेते हैं. ये यूजर रेटिंग फिल्टर को ऑन करने के बाद भी टॉप पर दिखता है.
ऐसे काम करता है ये स्कैम
बता दें कि एमेजॉन वेंडर्स कुछ प्रोडक्ट्स को रिव्यूअर्स के पास भेजते हैं. ये प्रोडक्ट्स वो होते हैं जिनपर उन्हें 5 स्टार की रेटिंग चाहिए होती है. ये रिव्यूअर्स इस प्रोडक्ट को खरीदते हैं और फिर उन्हें 5 स्टार की रेटिंग दे देते हैं. यानी की सजेशन में ये प्रोडक्ट टॉप पर आ जाता है. ऐसे में कोई भी यूजर जब कोई प्रोडक्ट को सर्च करता है तो उसे ये प्रोडक्ट टॉप पर दिखता है. एक बार एमेजॉन पर रिव्यू देने के बाद रिव्यूअर उस प्रोडक्ट को वापस वेंडर के पास भेज देता है जिसमें एमेजॉन प्रोफाइल और पेपाल की जानकारी होती है. रिव्यूअर इसके बाद उसे रिफंड भेज देता है या फिर उसे प्रोडक्ट रखने के लिए भी दे देता है. कई लोगों को 5 स्टार रेटिंग देने के लिए कैश रिवॉर्ड भी मिलता है. डाटाबेस में एक ऑपरेशन का भी खुलासा किया गया है जिसकी तारीख 1 मार्च 2021 है. इस दौरान 13 मिलियन रिकॉर्ड्स यानी की 75 जीबी डेटा को बिना किसी पासवर्ड प्रोटेक्शन के होस्ट किया गया था. डाटा बेस में न सिर्फ ई मेल अड्रेस था बल्कि इसमें वेंडर्स का वॉट्सऐप और टेलीग्राम फोन नंबर भी शामिल था जिन्होंने एमेजॉन रिव्यू स्कैम में हिस्सा लिया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-jio, Airtel और Vi यूजर्स को सरकार दे रही तीन माह का फ्री रिचार्ज?
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल मैप्स में शामिल हुआ डार्क थीम फीचर
Twitter में जुड़ा एक और फीचर, एंड्रॉयड यूजर्स के लिए Spaces लॉन्च
Mobikwik यूजर्स को झटका, अब देना होगा वॉलेट मेंटेनेंस चार्ज
बीएसएनएल यूजर्स को मिल रहा फ्री सिम कार्ड और 75 रुपये वाला प्लान वाउचर
Leave a Reply