सोना चांदी के दाम में आज आई बड़ी गिरावट, अब तक करीब 9,000 रु सस्ता हुआ गोल्ड

सोना चांदी के दाम में आज आई बड़ी गिरावट, अब तक करीब 9,000 रु सस्ता हुआ गोल्ड

प्रेषित समय :11:52:57 AM / Wed, May 12th, 2021

नई दिल्ली. भारतीय बाजार में लगातार दूसरे दिन बुधवार को सोने के दाम में गिरावट दर्ज की गई. बुधवार को एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.18% गिरकर 47,548 प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी वायदा 0.60% गिरकर 71,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. आपको बता दें कि अगस्त 2020 में सोना 56,200 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था. उस हिसाब से तब से अब तक सोना करीब 9,000 रुपये सस्ता हो चुका है.

सोने की कीमतें: बुधवार को एमसीएक्स (MCX) पर सोना वायदा 0.18% की गिरावट के साथ 47,548 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. मंगलवार को सोना 47,640 प्रति 10 ग्राम के निशान पर बंद हुआ था.

चांदी की नई कीमतें: चांदी की कीमतों में भी आज भारी कमी दर्ज की गई है. चांदी वायदा 0.60% की गिरावट के साथ 71,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हाजिर सोना 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 1,832.73 डॉलर प्रति औंस पर रहा. अमेरिकी सोना वायदा 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 1,834.30 डॉलर पर बंद हुआ. वहीं चांदी 0.6 प्रतिशत गिरकर 27.47 डॉलर प्रति औंस पर आ गई, जबकि प्लैटिनम 0.5 प्रतिशत फिसलकर 1,228.68 डॉलर पर आ गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सोने-चांदी के भाव में फिर आई जोरदार तेजी, चेक करें कितना हुआ महंगा

सोने-चांदी के भाव में फिर आई जोरदार तेजी, चेक करें कितना हुआ महंगा

सोने में फिर आई गिरावट, जानिए अब क्या रह गई है कीमत

सोने-चांदी के दाम में आज फिर आई गिरावट, 4 दिन में 440 रुपये हुआ सस्ता

महाराष्ट्र-गुजरात के ठगों ने जबलपुर के व्यापारी को नकली सोने के बिस्किट देकर ठगे 14.60 लाख रुपए, गिरफ्तार

Leave a Reply