नई दिल्ली. MCX पर सोना आज 24 रुपये की तेजी के साथ खुला लेकिन दिन चढ़ने के साथ उसमें गिरावट आई। जून डिलीवरी वाला सोना पिछले सत्र में 48228 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था और आज 48252 रुपये पर खुला। सुबह करीब सवा 10 बजे सोना 118 रुपये की गिरावट के साथ 48110 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इस दौरान इसने 48082 रुपये का न्यूनतम और 48260 रुपये का अधिकतम स्तर छू लिया। अगस्त डिलीवरी वाला सोना भी 130 रुपये की गिरावट के साथ 48371 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इसी तरह मई डिलीवरी वाली चांदी 153 रुपये की गिरावट के साथ 70185 रुपये पर ट्रेड कर रही थी।
कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बीच सोना और चांदी दोनों की कीमतों में इजाफा दर्ज किया गया है। इस महीने सोना अब तक करीब 7 फीसदी महंगा हो चुका है। 1 अप्रैल को इसकी कीमत 44800 रुपये तक गिर गई थी लेकिन उसके बाद इसमें तेजी आई है। चांदी कीमत भी इस दौरान काफी बढ़ी है। अभी सोना ऑल टाइम हाई से करीब 8 हजार रुपये सस्ता हो चुका है। अगस्त में सोने ने करीब 56,200 रुपये का ऑल टाइम हाई लेवल छुआ था।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-1 जून से सोने की ज्वैलरी पर हॉलमार्किंग अनिवार्य, जौहरियों को मिला था 1 साल का समय
सोने के दाम में आयी गिरावट, चांदी भी फिसली
सोने के दाम में आया उछाल, चांदी भी चमकी
स्किन केयर जरूरी है सोने से पहले भी!
सोने के दाम में आयी गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती
सोने के दाम में गिरावट का रुख जारी, चांदी भी हुई सस्ती
Leave a Reply