एमपी के जबलपुर में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी का बड़ा खुलासा, तीन निजी अस्पताल से इंजेक्शन चोरी कर फर्जी डाक्टर को बेचे गए

एमपी के जबलपुर में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी का बड़ा खुलासा, तीन निजी अस्पताल से इंजेक्शन चोरी कर फर्जी डाक्टर को बेचे गए

प्रेषित समय :21:54:14 PM / Sun, May 16th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. ओमती के नौदराब्रिज क्षेत्र स्थित इनफिनिटी हार्ट इंस्टीट्यूट,अनन्त व बाम्बे हास्पिटल में कार्यरत नर्स, लैब टेक्रीशियन, मेल नर्स द्वारा मरीजों को लगने वाला रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी कर फर्जी डाक्टर नरेन्द्र सिंह ठाकुर को बेचते रहे, जो उक्त इंजेक्शन को मरीजों के परिजनों को 12 हजार रुपए में बेचता रहा. पुलिस ने मामले में अस्पताल में कार्यरत नर्स, लैब टेक्रिशियन को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं फरार मेल नर्स सहित एक अन्य आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.

                       पुलिस अधिकारियों के अनुसार  नरेन्द्र ठाकुर पिता रामसिंह ठाकुर उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम किन्दराहो पथरिया जिला दमोह हाल निवासी आमनपुर मदनमहल, राम अवतार पटेल पिता रामनरेश पटेल उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम खिरवा खुर्द विजयराघवगढ़ थाना कैमोर जिला कटनी हाल निवासी आगा चौक साई होटल के बाजू वाली गली लार्डगंज व संदीप कुमार पिता कोमल प्रजापति उम्र 22 वर्ष निवासी बघराजी कुण्डम हाल निवासी कोठारी मेडिकल के पास कोतवाली को पुलिस ने नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए पकड़ा रहा, जिनकी तलाशी लेने पर नरेन्द्र सिंह ठाकुर के पास से हेटेरो कम्पनी के 2 रेमडेसिविर इंजेक्शन, 3 मोबाईल, बैग में रखा स्टेथेस्कोप, 1 ऑक्सीमीटर, 2 फाईलें एवं रामअवतार पटेल से मोबाईल  एवं संदीप कुमार से मोबाईल जप्त किया गया, पूछताछ करने पर पता चला कि नरेन्द्रसिंह फर्जी डाक्टर है, जो रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते है. नरेन्द्रसिंह के संबंध निजी अस्पतालों में काम करने वाली नर्स, मेल नर्स, लैब टेक्रीशियन से है, जो मरीजों को लगने वाला इंजेक्शन चोरी कर नरेन्द्रसिंह ठाकुर को बेचते रहे, इसके बाद नरेन्द्र अपने साथियों के साथ उक्त रेमडेसिविर इंजेक्शन मंहगे दामों में बाहर बेचता रहा. तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई तो यह तथ्य सामने आए है.

इन अस्पतालों की नर्स, लैब टेक्रीशियन ने बेचे है रेमडेसिविर इंजेक्शन-

पुलिस को फर्जी डाक्टर नरेन्द्रसिंह ठाकुर को बाम्बे हास्पिटल  में  कार्यरत नर्स कुमारी शाहजहां बेगम उम्र 22 वर्ष निवासी घुलघुली जिला उमरिया ने अलग अलग दिनों में 12 इंजेक्शन बेचे है, इसके साथ ही दीपक बिसेन निवासी बालाघाट जो अनंत अस्पताल में मेल नर्स का काम करता है, उसने दस इंजेक्शन बेचे है. फर्जी डाक्टर नरेन्द्र सिंह ने रेमडेसिविर इंजैक्शन को श्याम सिंह लोधी निवासी कालीमठ आमनपुर मदनमहल को क्रय किये दामों से अधिक रेट पर विक्रय करना बतायाए साथ ही बताया इनफिनिटी अस्पताल के कैथलैब टैक्निशियन कृष्णपाल सिंह भदौरिया से भी 5 रेमडेसिविर इंजैक्शन खरीदे है.

बाम्बे हास्पिटल की नर्स ऐसे करती रही चोरी-

पुलिस ने मामले में बाम्बे हॉस्पिटल की नर्स कुमारी शाहजहॉ बेगम एवं इनफिनिटी अस्पताल के कैथलैब टेक्रीशियन कृष्णपाल ंिसह भदौरिया को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मरीजों को लगने वाले 2 इंजैक्शन के पहले डोज में से 1 इंजैक्शन लगाकर एक इंजैक्शन बचा लेती थी जिसे वह नरेन्द्र सिंह ठाकुर को बेच देती थी, 15 अप्रेल से 12 मई के बीच कुल 12 इंजैक्शन 1 लाख 69 हजार रूपये में नरेन्द्र ंिसह ठाकुर को बेचे है, जिसका पेमेंट फोन पे के माध्यम से प्राप्त किया है. शाहजहॉ के मोबाईल से फोन पे हिस्ट्री चैक की गयी  जिसमे नरेन्द्र ठाकुर के द्वारा भुगतान करना पाया गया है.

इनफिनिटी अस्पताल के कैथलैब टैक्निशियन-

यहां के टेक्रीशियन  कृष्ण पाल सिंह भदौरिया ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि संदीप प्रजापति से रेमडेसिविर इंजैक्शन लेकर नरेन्द्र सिंह ठाकुर को बेचे है, जिसका भुगतान फोन पे के माध्यम से प्राप्त किया है. इन दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है, फरार आरोपी  आरोपी दीपक बिसेन निवासी बालाघाट एवं श्याम सिंह लोधी निवासी कालीमठ आमनपुर मदनमहल की सरगर्मी से तलाश जारी है साथ ही नरेन्द्र सिंह ठाकुर की फर्जी डिग्री की भी जांच की जा रही है.

अनन्त अस्पताल के मेल नर्स ने दस रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचे-

इसी तरह दीपक बिसेन निवासी बालाघाट जो अनंत अस्पताल में मेल नर्स के पद पर पदस्थ रहा, जिसे फर्जी डाक्टर नरेन्द्र सिंह ठाकुर को दस इंजेक्शन बेचे है. जिसे पकडऩे के लिए पुलिस द्वारा संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. 

palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के शहडोल से जबलपुर तक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर कोरोना संक्रमित इंस्पेक्टर को लाया गया, फिर नहीं बची जान

जबलपुर में जिला अस्पताल विक्टोरिया के ट्रांसफर पर चढ़ी युवती, लोगों में मची चीख पुकार

एमपी के जबलपुर में लॉकडाउन के बीच महिला की दिन-दहाड़े हत्या..!

Leave a Reply