पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जिला शहडोल में पदस्थ पुलिस इंस्पेक्टर प्रदीप द्विवेदी की कोरोना संक्रमित होने के कारण हालत बिगड़ती ही जा रही है, जिन्हे आज शहडोल मेडिकल कालेज से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जबलपुर तक लाया गया, यहां पर निजी अस्पताल में भरती कराया, जहां पर उनकी कुछ ही देर बाद उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने दिवंगत प्रदीप द्विवेदी को अस्पताल में ही गॉर्ड आफ ऑनर देकर पुष्पाजंलि अर्पित की, इसके बाद उनका चौहानी स्थित शमशान घाट पर कोरोना प्रोटोकाल के तहत अंतिम संस्कार किया गया.
बताया गया है कि शहडोल में पदस्थ कार्यवाहक निरीक्षक के पद पर पदस्थ प्रदीप द्विवेदी उम्र 61 वर्ष ड्यूटी के दौरान 22 अप्रेल को कोरोना संक्रमित हो गए, जिसके चलते 25 अप्रेल को उन्हे शहडोल के मेडिकल अस्पताल में भरती कराया गया, जहां पर हालत में सुधार न होने के कारण आज जबलपुर के निजी अस्पताल में शिफ्ट करने का निर्णय लिया है, यहां तक कि शहडोल से जबलपुर के बीच 255 किलोमीटर का ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया, इसके बाद एम्बुलेंस से डाक्टर की उपस्थिति में जबलपुर के रसल चौक स्थित निजी अस्पताल लाया गया, जहां पर अपरान्ह 3.45 बजे के लगभग इंस्पेक्टर प्रदीप द्विवेदी का निधन हो गया.
प्रदीप द्विवेदी के निधन की जानकारी मिलते ही एसी सिद्धार्थ बहुगुणा, रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी, ओमती टीआई एसपीएस बघेल जबलपुर अस्पताल पहुंच गए, जहां पर कार्यवाहक निरीक्षक प्रदीप द्विवेदी को गार्ड ऑफ ऑनर, श्रद्धाजंलि व पुुष्पाजंलि अर्पित करते हुए परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा पुलिस परिवार आपके साथ है. दिवगंत हुए प्रदीप द्विवेदी का अंतिम संस्कार जबलपुर के चौहानी स्थित शमशान घाट पर कोरोना प्रोटोकाल के तहत किया गया, इस मौके पर शहडोल में पदस्थ कार्यवाहक निरीक्षक समीर खान, नर्बद सिंह धुर्वे, रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी एवं पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर में लॉकडाउन के बीच महिला की दिन-दहाड़े हत्या..!
एमपी के जबलपुर में 24 मई तक कोरोना कर्फ्यू, संक्रमण की दर घटकर 11 प्रतिशत
Leave a Reply