आम आदमी को तेल कंपनियों ने दिया झटका: फिर बढ़ी पेट्रोल और डीजल की कीमतें

आम आदमी को तेल कंपनियों ने दिया झटका: फिर बढ़ी पेट्रोल और डीजल की कीमतें

प्रेषित समय :08:02:12 AM / Sun, May 16th, 2021

नई दिल्ली. देश के पेट्रोल-डीजल बाजार में एक दिन ही स्थिरता रह पाई. सरकारी तेल कंपनियों ने आज फिर दोनों ईंधन के दाम में बढ़ोतरी कर दी है. वैसे भी गाजा पट्टी में एक बार फिर से तनाव बढ़ने से अमेरिका और पश्चिम एशिया के देशों की ऑयल स्ट्रेटेजी पर भी असर बढ़ रहा है.

इस वजह से इस सप्ताहांत अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम फिर बढ़े. रविवार को दिल्ली के बाजार में पेट्रोल 24 पैसे प्रति लीटर बढ़ कर 92.58 रुपये प्रति लीटर पर चला गया. डीजल भी 27 पैसे प्रति लीटर का छलांग लगा कर 83.22 रुपये प्रति लीटर पर चला गया.

पिछले दो महीने से देश के कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव की प्रक्रिया चल रही थी. इसलिए पिछले महीने कच्चा तेल महंगा होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. हालांकि इस बीच कच्चा तेल सस्ता होने के बाद चार किस्तों में पेट्रोल-डीजल के दाम घटे थे.

इससे पेट्रोल 77 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था. इस महीने इसके दाम बढ़ने शुरू हुए हैं. चुनाव के बाद ठहर-ठहर कर 10 दिनों में ही दिन में पेट्रोल 2.21 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. वहीं 10 दिनों में ही डीजल का दाम 2.49 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आम आदमी को लगा झटका: तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में की भारी वृद्धि

महंगाई ने तोड़ी कमर,महाराष्ट्र में 100 रुपए प्रति लीटर हुए पेट्रोल के दाम

सरकारी तेल कंपनियों ने छह दिन में 1.43 रुपये महंगा किया पेट्रोल, डीजल के दाम भी बढ़े

तेल कंपनियों ने फिर दिया झटका: पेट्रोल और डीजल के दाम हुई वृद्धि

जबलपुर में एक और पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पम्प खुला, आईजी ने किया शुभारम्भ

कच्चे तेल की तेजी का असर आना बाकी, 3 रुपये तक महंगा हो सकता है पेट्रोल

Leave a Reply