सरकारी तेल कंपनियों ने छह दिन में 1.43 रुपये महंगा किया पेट्रोल, डीजल के दाम भी बढ़े

सरकारी तेल कंपनियों ने छह दिन में 1.43 रुपये महंगा किया पेट्रोल, डीजल के दाम भी बढ़े

प्रेषित समय :08:24:41 AM / Tue, May 11th, 2021

नई दिल्ली आज मंगलवार को भी सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में भारी बढ़ोतरी कर दी है. पेट्रोल में जहां प्रति लीटर 27 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, वहीं डीजल के दाम में 30 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं.

इससे दो दिन पहले दो दिनों तक दोनों ईंधन के दाम में कोई फेरबदल नहीं हुआ था. मंगलवार को दिल्ली के बाजार में पेट्रोल 91.80 रुपये प्रति लीटर पर चला गया और डीजल 82.36 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया.

पिछले दो महीने से देश के कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने कारण पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी. अब इसके दाम बढऩे शुरू हुए हैं. चुनाव के बाद छह दिनों में ही दिन में पेट्रोल 1.43 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है.

इससे पहले सरकारी तेल कंपनियों ने अंतिम बार 27 फरवरी 2021 को डीजल के दाम में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. इसके बाद दो महीने से भी ज्यादा दिनों तक इसके दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई. चुनाव बीतने के बाद अब छह दिनों में ही डीजल का दाम 1.63 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कच्चे तेल की तेजी का असर आना बाकी, 3 रुपये तक महंगा हो सकता है पेट्रोल

लगातार चौथे दिन लगा आम आदमी को झटका, फिर बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम

अभिमनोजः जब हो सकते थे, तब नहीं हुए, अब क्या कम होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम!

चुनाव खत्म होते ही आम आदमी को लगा झटका, बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

देश में 15 दिन की शांति के बाद घटे पेट्रोल-डीजल के भाव

इंटरनेशनल मार्केट में सस्ता हुआ क्रूड ऑयल, भारत में भी कम हो सकती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें

Leave a Reply