देश में तीन लाख के नीचे आयी कोरोना संक्रमण के नये मामलों की संख्या, मौत के आंकड़े चिंताजनक

देश में तीन लाख के नीचे आयी कोरोना संक्रमण के नये मामलों की संख्या, मौत के आंकड़े चिंताजनक

प्रेषित समय :08:36:11 AM / Mon, May 17th, 2021

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है. दूसरी लहर के दौरान यह पहला मौका है जब किसी हफ्ते में कोरोना केसों में गिरावट देखी गई है. इस दौरान देश के कई हिस्सों में कोरोना के नए मामलों में कमी दर्ज की गई है. हालांकि चिंता की बात यह है कि इस हफ्ते भारत में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा दुनिया में सबसे ज्यादा रहा।

रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के जो आंकड़े सामने आए हैं उसके मुताबिक 20 अप्रैल के बाद यानी 25 दिनों बाद यह पहला मौका रहा जब कोरोना के नए मामले 3 लाख से कम दर्ज किए गए. रविवार को कोरोना के 2,82,086 नए मामले सामने आए.

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान नए मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी के बाद बीते हफ्ते के दौरान इसमें तेजी से गिरावट देखने को मिली है. अगर हम 9 दिन पहले 6 मई को आए कोरोना के रेकॉर्ड 4.14 लाख मामलों से तुलना करें तो रविवार को सामने आए कोरोना के नए केसों में लगभग 30 फीसदी की गिरावट आई है.

हालांकि कोरोना से होने वाली मौतों के ग्राफ में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है. रविवार को देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4,100 दर्ज की गई. इस हफ्ते में यह चौथा मौका था जब कोरोना से रोजाना होने वाली मौतों का आंकड़ा 4,000 के पार रहा.

रविवार को महाराष्ट्र में 974 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई जो दूसरा सर्वाधिक आंकड़ा है. 4 अन्य राज्यों में भी कोरोना से रोजाना होने वाली मौतों का सर्वाधिक आंकड़ा दर्ज किया गया. तमिलनाडु में 311, बंगाल में 147, हिमाचल प्रदेश में 70 और पुडुचेरी में 32 लोगों की कोरोना से पिछले 24 घंटे में मौत हुई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

डीआरडीओ की एंटी-कोरोना वायरस दवा 2-डीजी की आज लांचिंग करेगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

कोरोना काल: इतनी बढ़ी सोने की मांग कि देश में कम पड़ गया

एमपी के शहडोल से जबलपुर तक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर कोरोना संक्रमित इंस्पेक्टर को लाया गया, फिर नहीं बची जान

कोरोना संक्रमित पति अस्पताल में भरती, घर में घुसे बदमाशों ने मासूम बच्चों की कनपटी पर पिस्टल अड़ाकर महिला के साथ किया गैंगरेप..!

देश कोरोना के खिलाफ तेज हुई जंग, अगले 3 दिनों में राज्यों को मिलेगी वैक्सीन की 51 लाख खुराक

Leave a Reply