मुंबई. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बाजार बड़ी बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 848.18 (1.74 फीसदी) अंकों की बढ़त के साथ 49580.73 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 247.50अंकों (1.9 फीसदी) की छलांग लगाते हुए 14,925.30 के स्तर पर पहुंच गया.
फाइनेंशियल सेक्टर ने बाजार को यह तेजी दी. इंडसइंड बैक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, यूपीएल निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं, सिप्ला, एलएंडटी, भारती एयरटेल, एसबीआई लाइफ, नेस्ले निफ्टी के टॉप लूजर रहे.
वित्तीय नतीजे दे रहे सकारात्मक संकेत
अब तक जिन कंपनियों के वित्तीय नतीजे आए हैं, उनमें से 65 फीसदी यानी 523 कंपनियों के शेयरों में तब से मजबूती का रुझान है. हालांकि 13 फीसदी यानी 103 कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई है जबकि 22 फीसदी यानी 175 कंपनियों के शेयर पुराने लेवल पर जस के तस हैं.
विदेशी बाजारों से बल मिला
शुक्रवार को सभी अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे. डाउ जोंस 1.06त्न की बढ़त के साथ 360.68 अंक ऊपर 34,382.10 पर बंद हुआ था. नैस्डैक 2.32 फीसदी की बढ़त के साथ 304.99 अंक ऊपर 13,430.00 पर बंद हुआ. इधर, फ्रांस और जर्मनी के बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुए थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर मार्केट : शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में आई गिरावट, निफ्टी 14,750 से नीचे
शेयर मार्केट में चार दिन से जारी बढ़त का सिलसिला टूटा, सेंसेक्स 340.60 अंक लुढ़का
शेयर मार्केट में बहार : सप्ताह के पहले कारोबारी दिन हरे निशान पर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी उछला
शेयर मार्केट : सेंसेक्स 256 अंक उछला, खूब चला मेटल स्टॉक, टाटा स्टील में 7 त्न से ज्यादा की तेजी
शेयर मार्केट में तेजी, आरबीआई की घोषणाओं के बाद 424 अंकों के उछाल के साथ बंद हुआ सेंसेक्स
शेयर मार्केट में तेजी, आरबीआई की घोषणाओं के बाद 424 अंकों के उछाल के साथ बंद हुआ सेंसेक्स
Leave a Reply