नई दिल्ली. कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर का सामना कर रहे देश में महामारी की स्थिति को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को एक प्रेसवार्ता की. इस दौरान मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश के आठ राज्यों में एक लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले हैं. 10 राज्यों में कोरोना के मामले 50 हजार से एक लाख के बीच हैं और 18 राज्य ऐसे हैं जहां सक्रिय मामलों की संख्या 50 हजार से कम है.
अग्रवाल ने कहा कि तीन मई को देश में कोरोना से ठीक होने की दर 81.7 फीसदी थी तो अब बढ़कर 85.6 फीसदी हो गई है. पिछले 24 घंटों में चार लाख 22 हजार 436 मरीज ठीक हुए हैं, जो कि एक दिन में अब तक का सबसे ऊंचा आंकड़ा है. संयुक्त सचिव ने कहा कि कोरोना संक्रमण से ठीक होने को लेकर एक सकारात्मक रुख देखा जा सकता है. उन्होंने बताया कि आज देश में केस पॉजिटिविटी दर 14.10 फीसदी है.
संयुक्त सचिव ने बताया कि देश में 199 जिले ऐसे हैं, जहां पिछले तीन सप्ताह से नए मामलों और पॉजिटिविटी में लगातार कमी दर्ज की गई है. मंत्रालय ने कहा कि अभी तक देश की कुल आबादी का 1.8 फीसदी हिस्सा कोरोना महामारी से प्रभावित हो चुका है. हम संक्रमण के प्रसार को दो फीसदी आबादी के अंदर रोकने में सफल हुए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कोरोना से ठीक हुए लोगों को 9 महीने बाद लगे वैक्सीन-सरकार पैनल एनटीएजीआई ने दिया सुझाव
जिलाधिकारियों से पीएम मोदी ने कहा, आपका जिला कोरोना को हराता है, तो देश कोरोना को हराता है
IMA के पूर्व निदेशक और पद्म श्री डॉ. केके अग्रवाल का कोरोना से निधन
कोरोना से जंग: रजनीकांत ने CM राहत कोष में दान किए 50 लाख रुपये
इटावा: लायन सफारी में कोरोना संक्रमण से जूझ रही शेरनी जेनीफर और गौरी ने छोड़ा खाना
देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में आयी कमी लेकिन बढ़ा मौतों का आंकड़ा
Leave a Reply