गाजा में इजरायली हमले के चलते बंद हुआ एकमात्र कोविड टेस्टिंग लैब में काम, कई चिकित्सा कर्मी हुये घायल

गाजा में इजरायली हमले के चलते बंद हुआ एकमात्र कोविड टेस्टिंग लैब में काम, कई चिकित्सा कर्मी हुये घायल

प्रेषित समय :10:34:24 AM / Tue, May 18th, 2021

गाजा. इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष में वहां के स्थानीय लोगों को पिसना पड़ रहा है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इजरायली हमले के बाद गाजा स्थित एकमात्र कोविड टेस्टिंग लैब ने काम करना बंद कर दिया है. स्थानीय अधिकारियों ने इस बाबत कहा कि गाजा पट्टी पर इजरायली हमले के दौरान एक क्लिनिक हाउसिंग को निशाना बनाया गया.

अधिकारियों ने कहा कि इजरायली हमले में अल-रमल क्लीनिक के साथ ही क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्री और कतर के रेड क्रेसेंट के दफ्तर को भी नुकसान पहुंचा है. हमास द्वारा संचालित एन्क्लेव के उप स्वास्थ्य मंत्री युसेफ अबू अल-रिश ने पत्रकारों से कहा कि मंत्रालय में चिकित्सा कर्मी घायल हो गए हैं. कुछ की स्थिति गंभीर है.

मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ किदरा ने कहा कि इजरायली हमले कोविड महामारी की स्थिति में स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रयासों को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इजरायली स्ट्राइक से केंद्रीय प्रयोगशाला में स्क्रीनिंग टेस्ट थम गए.

हमास और इजराइल के बीच सैन्य गतिविधि तेज होने से पहले गाजा में अधिकारियों ने प्रति दिन औसतन लगभग 1,600 लोगों का परीक्षण किया था. गाजा में कोरोना संक्रमण दर करीब 28 प्रतिशत है और अस्पतालों में मरीज भरे हुए हैं. गाजा में पॉजिटिविटी रेट दुनिया में सबसे ज्यादा है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार 20 लाख निवासियों के एन्क्लेव को अब तक वैक्सीन की 1,22,000 खुराकें मिल चुकी हैं, जिनमें से आधे से अधिक को अब तक लोगों को लगाया नहीं गया है. डब्ल्यूएचओ का कहना है कि गाजा में 1,03,000 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए थे, जिसमें से 930 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

इजरायल के समर्थन पर गैल गैडोट पर भड़के कट्टरपंथी, लगाया नरसंहार का आरोप

इजरायल के हमले में हमास के बड़े नेता का घर तबाह, 20 लड़ाके भी मारे गए

वेस्ट बैंक में इजरायली बलों के साथ झड़प में 20 फिलिस्तीनियों की मौत

इजरायल ने गाजा मेंमीडिया संस्थानों के ऑफिस वाली बिल्डिंग पर की एयर स्ट्राइक, अल-जजीरा कार्यालय हुआ ध्वस्त

इजरायल का जोरदार पलटवार, हमास के 11 कमांडरों को मार गिराया

Leave a Reply