कोल इंडिया ऑक्सीजन संयंत्रों की स्थापना के लिए 35 करोड़ रुपए का निवेश करेगी

कोल इंडिया ऑक्सीजन संयंत्रों की स्थापना के लिए 35 करोड़ रुपए का निवेश करेगी

प्रेषित समय :17:42:06 PM / Tue, May 18th, 2021

नयी दिल्ली. कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने कहा कि वह कोविड-19 संकट को देखते हुए ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने के मकसद से 22 अस्पतालों में 25 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित करने के लिए 35 करोड़ रुपए का निवेश करेगी.

सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम सोमवार को एक बयान में कहा कि ये संयंत्र कोल इंडिया के खुद के अस्पतालों और उन जिला अस्पतालों में स्थापित किए जाएंगे जहां उसकी चार अनुषंगियां 3,328 बिस्तरों की ऑक्सीजन जरूरतें पूरी करने के लिए काम कर रही हैं.

कंपनी ने बयान में कहा, कोल इंडिया ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने के मकसद से 22 अस्पतालों में 25 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों की स्थापना के लिए 35 करोड़ रुपए का निवेश कर रही है.कोल इंडिया ने कहा कि जहां 20 संयंत्रों की कुल ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता 12,700 लीटर प्रति मिनट से थोड़ा ज्यादा होगी, वहीं उसके चार संयंत्र मिलकर 750 घन मीटर प्रति घंटा ऑक्सीजन का उत्पादन करेंगे. इसके अलावा एक रिफिल संयंत्र है. महारत्न कंपनी ने बताया कि 25 संयंत्रों में से पांच संयंत्र कोल इंडिया के खुद के अस्पतालों में लगाए जा रहे हैं और उनसे 332 बिस्तरों की ऑक्सीजन जरूरतें पूरी होंगी. कंपनी इसके लिए 4.25 करोड़ रुपए का निवेश कर रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलवे ने अब तक पहुंचाई रिकॉर्ड 10000 टन जीवनदायी गैस, ऑक्सीजन एक्सप्रेस का 13 राज्यों को मिला है लाभ

अब ऑक्सीमीटर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी पर लगेगी रोक

दिल्ली में होगी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक की शुरुआत, दो घंटे में पहुंचाया जाएगा घर: सीएम केजरीवाल

रेलवे ने मध्य प्रदेश में अब तक 408.15 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की

दिल्ली में होगी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक की शुरुआत, दो घंटे में पहुंचाया जाएगा घर: सीएम केजरीवाल

नई दिल्ली में पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक पोस्टर लगाने के आरोप में 9 लोग गिरफ्तार

दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार की डायलर ट्यून की आलोचना की, कहा- कहा टीका उपलब्ध नहीं, और लोगों को फोन पर सुनवा रहे टीका लगवाओ

दिल्ली, यूपी और हरियाणा को सुप्रीम कोर्ट का आदेश: प्रवासी मजदूरों के लिए शुरू करें सामुदायिक रसोई

Leave a Reply