दिल्ली में होगी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक की शुरुआत, दो घंटे में पहुंचाया जाएगा घर: सीएम केजरीवाल

दिल्ली में होगी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक की शुरुआत, दो घंटे में पहुंचाया जाएगा घर: सीएम केजरीवाल

प्रेषित समय :12:57:32 PM / Sat, May 15th, 2021

नई दिल्ली. दिल्ली शहर में मरीजों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक की शुरुआत होने जा रही है. इसकी जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अक्सर देखा जा रहा है कि किसी को कोरोना हुआ तो उसकी ऑक्सीजन कम होना शुरू होती है और अगर उन्हें तुरंत ऑक्सीजन दे दी जाए तो उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने से बचाई जा सकती है. उन्होंने कहा कि ऐसे मरीजों को लिए ऐसे मरीजों के लिए दिल्ली में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक की शुरुआत की जा रही है.

सीएम केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली के हर जिले में 200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स का बैंक बनाया है. उन्होंने कहा कि ऐसे मरीज जिनका इलाज घर पर हो रहा है, उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है तो दो घंटे में टीम उनके घर पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचा देगी. केजरीवाल ने कहा कि डॉक्टर्स लगातार उन मरीजों के संपर्क में रहेंगे जिन्हें ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिया गया. अगर ऐसे मरीजों को अस्पताल भेजने की जरूरत पड़ी तो उन्हें अस्पताल भी भेजा जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन मरीजों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिया जाएगा, उनसे ये ठीक होने के बाद लिया जाएगा और फिर सैनिटाइज करने के बाद ही किसी अन्य मरीज को दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को कोरोना है और वो दिल्ली सरकार के होम आइसोलेशन का हिस्सा नहीं है तो वो 1031 पर फोन करके होम आइसोलेशन का हिस्सा बन सकते हैं और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मांग कर सकते हैं, लेकिन दिल्ली के डॉक्टर्स की टीम पहले ये सुनिश्चित करेगी कि क्या आपको वाकई ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जरूरत है या नहीं है. अगर डॉक्टरों को लगती है तो मरीज के घर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचाया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार की डायलर ट्यून की आलोचना की, कहा- कहा टीका उपलब्ध नहीं, और लोगों को फोन पर सुनवा रहे टीका लगवाओ

दिल्ली, यूपी और हरियाणा को सुप्रीम कोर्ट का आदेश: प्रवासी मजदूरों के लिए शुरू करें सामुदायिक रसोई

बिगड़ रहा मौसम : दिल्ली, मध्यप्रदेश सहित इन राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट

17 मई से बंद हो जाएगा दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल-2

दिल्ली के सरोज अस्पताल में कोरोना का कहर, 80 कर्मचारी पॉजिटिव

दिल्ली में भी एक हफ्ते और बढ़ा लॉकडाउन, 17 मई तक जारी रहेंगी पाबंदियां

दिल्ली में अफगानिस्तान के निवासी पति-पत्नी गिरफ्तार, 860 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद

Leave a Reply