नई दिल्ली. सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में फरार चल रहे नामी पहलवान सुशील कुमार को दिल्ली की अदालत से बड़ा झटका लगा है. रोहिणी की अदालत ने ओलंपिक मेडल विजेता सुशील कुमार की अग्रिम जमानत अर्जी को खारिज कर दिया है. जूनियर पहलवान की हत्या के मामले में सुशील कुमार पिछले कुछ दिनों से फरार हैं. उन पर दिल्ली पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया है.
ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार ने दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी. इस पर सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. अब से कुछ देर पहले ही कोर्ट ने पहलवान की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी. कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार की याचिका का विरोध किया था. यह पूरा मामला 5 मई का है. पुलिस ने अदालत में फायरिंग की जानकारी देते हुए कहा था कि दो लड़कों में से किसने गोली चलाई, इसकी जानकारी नहीं है. मामले में कोई गवाह नहीं मिला है.
सुशील कुमार की गिरफ्तारी को लेकर जब अदालत ने सवाल उठाया और दिल्ली पुलिस से पूछा कि गिरफ्तारी क्यों जरूरी है, इस पर दिल्ली पुलिस की ओर से बताया गया था कि सुशील की पत्नी के पास एक फ्लैट है. इसी में मामले का एक आरोपी सोनू रहता था. ऐसे में वहां से इलेक्ट्रॉनिक सबूत मिल सकते हैं, जिसके कारण ओलंपिक पदक विजेता पहलवान की गिरफ्तारी जरूरी है. अदालत में सुशील के पक्ष में जिरह करते हुए उनके वकील ने इस मामले में मशहूर पहलवान का किसी भी तरह से हाथ होने से इनकार किया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पहलवान सुशील कुमार के खिलाफ जारी हुआ लुक आउट नोटिस, हत्या के मामले में हैं फरार
मर्डर केस में ओलंपिक मेडल विजेता पहलवान सुशील कुमार की तलाश
दिल्ली में होगी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक की शुरुआत, दो घंटे में पहुंचाया जाएगा घर: सीएम केजरीवाल
नई दिल्ली में पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक पोस्टर लगाने के आरोप में 9 लोग गिरफ्तार
दिल्ली, यूपी और हरियाणा को सुप्रीम कोर्ट का आदेश: प्रवासी मजदूरों के लिए शुरू करें सामुदायिक रसोई
बिगड़ रहा मौसम : दिल्ली, मध्यप्रदेश सहित इन राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट
Leave a Reply