जम्मू-कश्मीर के जिला अस्पताल में गाय अंदर और स्टाफ नदारद

जम्मू-कश्मीर के जिला अस्पताल में गाय अंदर और स्टाफ नदारद

प्रेषित समय :10:02:06 AM / Wed, May 19th, 2021

जम्मू-कश्मीर. कोरोना काल में जहां स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त करने के साथ-साथ स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखने की अपील की जा रही है, वहीं देश के स्वास्थ्य केंद्रों से अलग-अलग तस्वीरें सामने आ रही हैं. एक ऐसी ही हैरान करने वाली तस्वीर जम्मू-कश्मीर के जिला अस्पताल से आई है. यहां के रामबन इलाके के जिला अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें गाय अस्पताल के अंदर बैठी हुई नजर आ रही है, जबकि उसके अलावा दूर-दूर तक स्वास्थ्य केंद्र पर कोई नहीं दिखाई दे रहा. वायरल वीडियो में जिला अस्पताल के वेटिंग एरिया से लेकर डिस्पेंसरी तक गायों का कब्जा देखा जा सकता है. वे आराम से अस्पताल में इस तरह चहलकदमी करती हुई दिख रही हैं, मानो ये उनके ही रहने की जगह हो. इस दौरान न तो अस्पताल में कोई कर्मचारी या अधिकारी है, न ही कोई सुरक्षाकर्मी.

जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मामला स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों तक भी पहुंचा. जिसके बाद जिला अस्पताल रामबन के मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अस्पताल में अभी निर्माण कार्य चल रहा है, फौरी तौर पर अस्पताल में गेट भी नहीं है. यही वजह है कि अक्सर जानवर अस्पताल के अंदर आ जाते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया

सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में तलाशी अभियान के दौरान बरामद किये 19 ग्रेनेड

जम्मू-कश्मीर के ऊपर बना पश्चिमी विक्षोभ, देश के अनेक हिस्सों में बारिश होने की संभावना

जम्मू-कश्मीर में सक्रिय हुआ पश्चिमी विछोभ, धूल भरी आंधी चलने के साथ ही बारिश होने का अनुमान

जम्मू के निजी अस्पताल में अचानक ऑक्सीजन रुकने से 4 मरीजों की मौत, जांच शुरू

जम्मू-कश्मीर में सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ: देश के अनेक हिस्सों में बारिश की संभावना

Leave a Reply