जम्मू-कश्मीर में सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ: देश के अनेक हिस्सों में बारिश की संभावना

जम्मू-कश्मीर में सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ: देश के अनेक हिस्सों में बारिश की संभावना

प्रेषित समय :10:06:44 AM / Wed, Apr 21st, 2021

नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर में सक्रिय हुए एक नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी मौसम ने करवट ली है. पहाड़ों पर अच्छी बारिश हुई तो मैदानी इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश देखने को मिली.

वहीं राजस्थान में कई जगहों पर ओलावृष्टि की भी खबर है. मौसम के इस बदलाव ने गर्मी से भी खासी राहत प्रदान की. बुधवार को भी कहीं आसमान साफ रहने और कहीं हल्की बारिश होने के आसार हैं, जबकि गुरुवार को एक और नए पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई पड़ने की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को दिल्ली एनसीआर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है। हालांकि संभावना बहुत ज्यादा नहीं है. वहीं गुरुवार को फिर से जम्मू कश्मीर की ओर पहाड़ों पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसके असर से वैसे तो मुख्य रूप से हरियाणा और पंजाब में ही बारिश होने के आसार हैं, लेकिन दिल्ली-एनसीआर पर भी इसका आंशिक असर देखने को मिल सकता है.

मौसम विभाग ने मंगलवार को मौसम के करवट लेने का पूर्वानुमान पहले से ही जारी कर रखा था. सुबह पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ तो शाम तक चक्रवाती हवा का दबाव क्षेत्र बनने से दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के भी ज्यादातर इलाकों में इसका असर दिखाई देने लगा. देर शाम तक काफी जगह बारिश हो चुकी थी तो कई जगह शुरू हो गई थी.

दिल्ली एनसीआर में शाम के समय 15 से 20 कि.मी. प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवा भी चली और फिर हल्की बारिश हुई. बादलों और सूरज के बीच आंखमिचौली दिन भर चलती रही. इसी के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में छुट्टी पर घर आये आर्मी जवान की आतंकियों ने की हत्या

जम्मू-कश्मीर में हुई दो मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एजीयूएच प्रमुख सहित 7 आतंकियों को मार गिराया

जम्मू में हिरासत में लिए गए रोहिंग्याओं को निर्धारित नियमों के अनुसार वापस भेजा जा सकता है: सुप्रीम कोर्ट

जम्मू में बनेगा तिरुपति मंदिर, सरकार ने तिरुमला तिरुपति देवस्थानम को आवंटित की 62 एकड़ जमीन

पुलिस ने जम्मू से गिरफ्तार किया इस्लामिक स्टेट का कमांडर, आतंकी हमले की साजिश नाकाम

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में हुये ग्रेनेड विस्फोट मामले में पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ आतंकियों की मुठभेड़, 4 से 5 आतंकी छिपे होने की आशंका

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया

Leave a Reply