पैरामेडिकल पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जानिए कैसे करें अप्लाई

पैरामेडिकल पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जानिए कैसे करें अप्लाई

प्रेषित समय :11:21:55 AM / Wed, May 19th, 2021

कोरोना वायरस के बेकाबू रफ्तार को देखते हुए और अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को देखते हुए इन दिनों मेडिकल स्टाफ की भर्तियां की जा रही है. इसी कड़ी में म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ऑफ ग्रेटर मुंबई ने विभिन्न पदों पर वैकेंसी  के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 185 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. यह भर्ती फार्मासिस्ट और लैब टेक्नीशियन समेत अन्य पदों पर की जाएगी.

म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ऑफ ग्रेटर मुंबई, की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर आवेदन किया शुरू हो गई है. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वह ऑफिशियल वेबसाइट- http://portal.mcgm.gov.in पर पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसमें आवेदन करते वक्त ध्यान रहे कि ऑफिशियल नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ लिया जाए ताकि फॉर्म भरने में कोई गड़बड़ी ना हो. अगर एप्लीकेशन फॉर्म में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो फॉर्म रिजेक्ट कर दी जाएगी. बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 मई 2021 तय की गई है.

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर अलग-अलग योग्यताएं तय की गई है. इसमें लेबोरेटरी टेक्नीशियन के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से बीएससी की डिग्री होनी चाहिए. वही फार्मासिस्ट के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से बी फार्मा की डिग्री होनी जरूरी है. योग्यता की पूरी जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें.

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाली उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से अधिक और 65 साल से कम होनी चाहिए. आयु की गणना फॉर्म रिलीज होने की तारीख से तय की जाएगी. बता दें कि आरक्षण के दायरे में आने वाली उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

वैकेंसी डिटेल्स

इस वैकेंसी के तहत कुल 185 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसमें लेबोरेटरी टेक्नीशियन के लिए 89 पद और फार्मासिस्ट के लिए 96 पद तय किए गए हैं. इसमें सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को बोरेटरी टेक्नीशियन को 18,000 रुपए और फार्मासिस्ट को भी 18,000 रुपए सैलरी के तौर पर दिए जाएंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एनईआईपीए में कंप्यूटर ऑपरेटर / क्लर्क के पदों के लिए करें आवेदन, आज है लास्ट डेट

सीनियर रेजिडेंट के 100 से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, 24 मई को होगा इंटरव्यू

सैनिक स्कूल में टीजीटी, पीजीटी सहित कई पदों पर भर्तियां

एचएससीसी लिमिटेड कई पदों पर नौकरियां, अंतिम तिथि 17 मई

हिमाचल में जेई और क्लर्क समेत 379 पदों पर भर्ती, अब 20 मई तक करें आवेदन

Leave a Reply