मंगलवार 18 मार्च , 2025

जबलपुर में शराब के नशे में पत्नी की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या..!

जबलपुर में शराब के नशे में पत्नी की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या..!

प्रेषित समय :15:37:51 PM / Thu, May 20th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित ग्राम पिपरिया घाट बरेला में शराब के नशे में खंजाची नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी शांतिबाई की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी पति खंजाची रातभर लाश के पास ही बैठा रहा, आज सुबह खबर मिलते ही बरेला पुलिस मौके पर पहुंच गई और खंजाची को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद से गांव में सनसनी व्याप्त रही, हर तरफ घटना को लेकर चर्चाओं का माहौल बना रहा.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम पिपरिया घाट बरेला निवासी खंजाची के 6 बच्चे है जो पिता की शराब पीने की आदत के कारण अलग रहने लगें, इसके बाद भी खंजाची ने शराब पीना बंद नहीं किया, अलग घर में अपनी पत्नी शांतिबाई उम्र 55 वर्ष के साथ रह रहा खंजाची दिनभर तो मजदूरी करता और शाम को शराब पी लेता था, बीती रात 11 बजे के लगभग खंजाची शराब के नशे में धुत्त होकर आया और पत्नी के साथ गाली गलौज करने लगा, इस बात को लेकर दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ, विवाद इतना बढ़ा कि खंजाची ने लाठी उठाकर पत्नी पर उस वक्त तक वार किए, जब तक वह मर नहीं गई, पत्नी शांतिबाई की हत्या के बाद आरोपी पति खंजाची लाश के पास ही बैठा रहा, आज जब शांतिबाई घर से बाहर नहीं आई तो आसपास की महिलाएं आवाज लगाते हुए पहुंच गई, देखा तो शांतिबाई खून से लथपथ कमरे में पड़ी है, जिसे देख महिलाओं में चीख पुकार मच गई, खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने कमरे में पड़ी शांतिबाई की लाश को उठवाकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया, वहीं पति खंजाची को सरगर्मी से तलाश करते हुए हिरासत में ले लिया. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लगी रही, जिनके बीच तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही.    

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के कांग्रेस विधायक की गर्लफ्रेंड ने की आत्महत्या, जल्द ही दोनों शादी करने वाले थे

महंत नरसिंहानंद सरस्वती की हत्या के षडय़ंत्र का खुलासा, कश्मीरी युवक को जैश के आतंकी ने दी थी सुपारी

एमपी के इस जिले में फ्री-फायर गेम खेलने बुलाकर नाबालिग दोस्त की हत्या, दफना दी लाश

एमपी के जबलपुर में लॉकडाउन के बीच महिला की दिन-दहाड़े हत्या..!

यूपी पुलिस के कांस्टेबल ने पहले पत्नी को मारा फिर 5 बच्चों पर हमलाकर ट्रेन के सामने कूद कर की आत्महत्या

सागर धनखड़ के पिता को नहीं हो रहा यकीन, कहा- जिसे गुरु माना वह सुशील कैसे बना बेटे का हत्यारा

चित्रकूट जेल के हाई सिक्योरिटी बैरक में चली गोलियां, मुख्तार अंसारी के करीबी मुकीम की हत्या

Leave a Reply