अगले 24 घंटे में इजरायल के साथ हो सकता है सीजफायर का ऐलान- हमास

अगले 24 घंटे में इजरायल के साथ हो सकता है सीजफायर का ऐलान- हमास

प्रेषित समय :13:01:57 PM / Thu, May 20th, 2021

तेल अवीव. इजरायल और फिलस्‍तीनी उग्रवादी गुट हमास के बीच जारी भीषण संघर्ष जल्‍द खत्‍म होने के आसार तेज हो गए हैं. हमास के नेताओं ने कहा है कि अगले 24 घंटे में सीजफायर का ऐलान हो सकता है. वर्ष 2014 के बाद हुए इस सबसे भीषण संघर्ष में अब तक गज़ा पट्टी में कम से कम 227 लोग और इजरायल में 12 लोग मारे गए हैं. हमास ने इजरायल पर जहां करीब 4 हजार रॉकेट दागे हैं, वहीं इजरायल की सेना ने भी सैकड़ों हवाई और जमीनी हमले किए हैं. हमास के नेताओं ने अमेरिकी टीवी चैनल सीएनएन से बातचीत में कहा कि अगले 24 घंटे में इजरायल और हमास के बीच सीजफायर का ऐलान हो सकता है. हालांकि अभी तक इस बारे में इजरायल की ओर से कोई बयान नहीं आया है. एक दिन पहले ही हमास के राजनीतिक ब्‍यूरो के नेता मूस अबू मारजोक ने कहा था कि उन्‍हें अपेक्षा है कि अगले एक या दो दिन में सीजफायर का ऐलान हो सकता है.

इस बीच अमेरिका ने बुधवार को कहा कि वह संयुक्‍त राष्‍ट्र के सीजफायर कराने के प्रस्‍ताव का विरोध करता है. अमेरिका ने यह भी कहा कि बाइडन प्रशासन के प्रयासों से इस संकट को खत्‍म किया जा सकता है. अमेरिका ने इजरायल और फिलस्‍तीन के बीच हिंसा को बंद करने के लिए संयुक्‍त राष्‍ट्र में लाए गए प्रस्‍ताव को 4 बार ब्‍लॉक कर दिया. इसके बाद फ्रांस ने प्रस्‍ताव को तैयार किया है. इजरायल और फिलस्तीन के बीच बीते 11 दिन से चल रही भीषण लड़ाई के मद्देनजनर 'तनाव में महत्वपूर्ण कमी' लाने की अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की अपील के बावजूद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गज़ा पट्टी पर सैन्य अभियान जारी रखने का बुधवार को संकल्प लिया. माना जा रहा है कि नेतन्याहू के इस बयान से संघर्ष विराम पर पहुंचने के अंतरराष्ट्रीय प्रयास जटिल हो सकते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

इजरायल के हमले में गिरी 6 मंजिला इमारत, हमास भी लगातार दाग रहा रॉकेट

गाजा में इजरायली हमले के चलते बंद हुआ एकमात्र कोविड टेस्टिंग लैब में काम, कई चिकित्सा कर्मी हुये घायल

फिलिस्तीन-इजरायल में जंग जारी, इजरायली सेना के 54 लड़ाकू विमानों ने 35 जगहों को बनाया निशाना

इजरायल के समर्थन पर गैल गैडोट पर भड़के कट्टरपंथी, लगाया नरसंहार का आरोप

इजरायल के हमले में हमास के बड़े नेता का घर तबाह, 20 लड़ाके भी मारे गए

इजरायल ने गाजा मेंमीडिया संस्थानों के ऑफिस वाली बिल्डिंग पर की एयर स्ट्राइक, अल-जजीरा कार्यालय हुआ ध्वस्त

Leave a Reply