हरियाणा में बारिश ने तोड़ा 48 साल का रिकॉर्ड, अब लू के बने आसार

हरियाणा में बारिश ने तोड़ा 48 साल का रिकॉर्ड, अब लू के बने आसार

प्रेषित समय :11:21:56 AM / Fri, May 21st, 2021

चंडीगढ़. हरियाणा में ताउते के असर से मई महीने में बारिश का 48 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. हिसार में 15 मई 1973 को 102.2 एमएम बारिश हुई थी. चक्रवाती तूफान ताउते के चलते गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 45 घंटे के दौरान बहादुरगढ़ में सर्वाधिक 117 एमएम बारिश हुई. वहीं, पटौदी में 115, बावल में 111.5, रेवाड़ी में 106 और गुरुग्राम में 100 एमएम बारिश दर्ज की गई.

अरब सागर से उठे चक्रवात ताउते से पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 18.4 मिलीमीटर बरसात हुई है, जो सामान्य से 2528 फीसदी अधिक है. इस अवधि में सामान्य बरसात 0.7 एमएम होती है. जबकि मई में अब तक 27.3 एमएम बरसात हो चुकी है, यह सामान्य से 150 फीसदी ज्यादा है.

अब प्री मानसून आने के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, एक पश्चिम विक्षोभ के कारण 21 व 22 को उत्तर और पश्चिमी हरियाणा के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी कर सकता है. इसके बाद प्रदेश में गर्मी बढ़ सकती है. मई के आखिरी सप्ताह में पारा तेजी से बढ़ सकता है. यानी यह 40 के पार रहने की संभावना है. इस दौरान लू भी चल सकती है, जबकि प्री मानसून प्रदेश में जून के दूसरे पखवाड़े में आने के आसार हैं. गुरुवार को भी दिन में ठंडक बनी रही.

तापमान फिर से बढ़ने लगा

गौरतलब है कि दिन का तापमान फिर से बढ़ने लगा है. सिरसा में यह 39.6 डिग्री, हिसार में 37.0 डिग्री, नारनौल में 32.2 डिग्री दर्ज किया गया, यह सामान्य से 9 डिग्री कम रहा. जबकि रात का तापमान नारनौल में 17.5 डिग्री रहा, यह 7 डिग्री दर्ज किया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बारिश के पानी में डूबे दिल्ली के कई इलाके, नजफगढ़ में सड़क में समा गया ट्रक

एमपी में ताऊते तूफान की हवाएं आई, एमपी के 7 संभाग, 9 जिलों में तूफानी बारिश का अलर्ट

आईएमडी ने 5 राज्यों को जारी किया एलर्ट, कोझिकोड में भारी बारिश

अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है तौकते, कई क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका

अरब सागर में बन रहा कम दबाव का क्षेत्र 16 मई तक चक्रवाती तूफान में होगा तब्दील, भारी बारिश की चेतावनी

बिगड़ रहा मौसम : दिल्ली, मध्यप्रदेश सहित इन राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट

Leave a Reply