मोहिनी एकादशी पर कैसे करें पूजा, जानें विधि एवं महत्व

मोहिनी एकादशी पर कैसे करें पूजा, जानें विधि एवं महत्व

प्रेषित समय :21:53:42 PM / Fri, May 21st, 2021

मोहिनी एकादशी हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की ग्यारस को मनाई जाती हैl हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार 23 मई को मोहिनी एकादशी हैl इस तिथि को एकादशी मोहिनी के नाम से भी जाना जाता है.

वेदव्यास की महाभारत में भी मोहिनी एकादशी का वर्णन मिलता है,  पौराणिक मान्यताओं के अनुसार धर्म राज युधिष्ठिर ने भी इस व्रत को  किया है.
 
बता दें कि एक बार धर्म राज युधिष्ठिर ने भगवान श्री कृष्ण से कहा कि आप मुझे कोई ऐसा व्रत बताएं, जो सभी तरह की मनोकामनाएं पूर्ण करने वाला साथ ही कष्ट को हरने वाला हो, तब  श्रीकृष्ण कहते हैंl धर्म राज युधिष्ठिर अपने बहुत अच्छा प्रश्न किया हैl मैं आपको आज एक ऐसे ही व्रत के बारे में बताऊंगा l और फिर भगवान श्री कृष्ण ने मोहिनी एकादशी व्रत को बताया था.

मोहिनी एकादशी शुभ मुहूर्त
 
एकादशी तिथि प्रारम्भ: 22 मई 2021 को 09 : 15 ए एम बजे से.
 
एकादशी तिथि समाप्त: 23 मई 2021 को 06 : 42 ए एम बजे तक.

अक्षय तृतीया पर कराएं मां लक्ष्मी का श्री सूक्तम पाठ एवं हवन, होगी अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि की प्राप्ति - अंबाबाई महालक्ष्मी कोल्हापुर, 14 मई 2021
 
आज हम जानेगें कैसे करे मोहिनी एकादशी की पूजा
 
 1.एकादशी व्रत के एक दिन पूर्व यानी दशमी को तामसिक भोजन न करें.
 
2.एकादशी के दिन सुबह के समय गीता पाठ करना दोगुना फल देता है.
 
3.एकादशी के दिन चावल नहीं खाने चाहिए. इसे इस दिन मांस का सेवन करने बराबर माना गया है.
 
4.महिलाओं को इस दिन झाड़ू नहीं लगानी चाहिए. इससे जीव हत्या हो सकती है.
 
5.एकादशी का उपवास द्वादशी पर तोड़ें. और पहले जो भी खाएं, उसमें तुलसी दल जरूर डालें.
एकादशी वाले दिन बाल या नाखून नही काटने या कटवाने चाहिए.
 
6.व्रत वाले दिन सुबह और शाम को विष्णु जी के मंत्र और आरती का जाप करें. 
-myjyotish.com

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यमराज से डरने वाला मनुष्य अवश्य वरुथिनी एकादशी का व्रत करे

आमलकी एकादशी व्रत कथा एवं पूजन विधि

26 मई के दिन लगने वाला चंद्र ग्रहण का सूतक मान्य नहीं होगा, जानें पूजा और महत्व

बिना तीर्थयात्रियों की हो रही पूजा, चारधाम यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित

भक्तों के लिए खुले केदारनाथ धाम के कपाट, प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर की गई पहली पूजा

उत्तराखंड: खुले गंगोत्री धाम के कपाट, पीएम मोदी के नाम से की गई पहली पूजा

वर्जिन होने पर पूजा बेदी का बयान, कहा-मेरे समय में होता था जरूरी, अब नहीं

विभिन्न पूजा पाठ एवं उनका प्रतिफल

Leave a Reply